Raipur Ex-Serviceman Attack Case-
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार सुबह एक भूतपूर्व सैनिक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है, जहां मोहल्ले के ही एक बदमाश ने दुकान बंद करने के विवाद में पूर्व सैनिक पर बांस के डंडे से हमला कर दिया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, पीड़ित का नाम कमल किशोर गोयल है, जो डुमर तालाब, पुराना थाना के पीछे अपने परिवार के साथ रहते हैं और पूजा-सामग्री की दुकान चलाते हैं।
घटना 2 नवंबर की सुबह करीब 9:30 बजे की है।
बताया जा रहा है कि उसी मोहल्ले में रहने वाला मुकेश यादव दुकान पर पहुंचा और कमल गोयल को दुकान बंद करने की धमकी देने लगा। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए बांस के डंडे से हमला कर दिया।
कंधे और चेहरे पर आईं चोटें
हमले में कमल गोयल के कंधे, दोनों हाथों और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के समय उनका बेटा भी मौके पर मौजूद था, जिसने पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा।
घायल पूर्व सैनिक ने तुरंत आमानाका थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Raipur Crime News, Raipur Amanaka News, Raipur Ex Serviceman Attack, Raipur Police FIR, Raipur Today News, Raipur Local News, Raipur Crime Update
