Chhattisgarh Voter List Verification-
छत्तीसगढ़ में मंगलवार से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत वोटर लिस्ट का घर-घर सत्यापन और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी।
राज्यभर में 27 हजार 199 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी की जांच करेंगे।
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा वेरिफिकेशन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) यशवंत कुमार ने बताया कि मतदाता सत्यापन का काम 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
इस दौरान BLO हर घर में तीन बार विजिट करेंगे, और जरूरत पड़ने पर दस्तावेज़ों की जांच करेंगे।
उन्होंने कहा कि केवल 5-6% मतदाताओं को ही दस्तावेज देने होंगे, जबकि बाकी 90-94% का डेटा पहले से उपलब्ध है।
मतदाता को असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सहायता मिल सकेगी।
9 दिसंबर को जारी होगी मसौदा मतदाता सूची
मसौदा वोटर लिस्ट: 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी।
दावे और आपत्तियां: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दर्ज की जा सकेंगी।
अंतिम वोटर लिस्ट: 7 फरवरी 2026 को जारी होगी।
यह सूची आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए आधार बनेगी।
अब तक 71% वोटरों का मिलान पूरा
CEO यशवंत कुमार ने बताया कि अब तक 71% वोटरों का डेटा मिलान पूरा हो चुका है।
एन्यूमरेशन फेज़ में यह प्रतिशत 94-95% तक पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि 2003 के बाद कई वोटर स्थानांतरित हुए हैं, खासकर विवाहित महिलाएं, जिनका अब नए मतदान केंद्रों से मिलान किया जा रहा है।
BLO अब “कॉल रिक्वेस्ट” फीचर से करेंगे समस्या समाधान
इस सर्वे में BLO को नया “Call Request Feature” दिया गया है, जिसके ज़रिए वे मतदाताओं की शिकायतें या कठिनाइयाँ तुरंत दूर कर सकेंगे।
CEO ने राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि वे अपने BLA (Booth Level Agent) के माध्यम से आयोग की टीम का सहयोग करें,
ताकि छूटे हुए पात्र नागरिकों को जोड़ा जा सके और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकें।
किन दस्तावेज़ों से होगी पहचान की पुष्टि
सत्यापन के दौरान मतदाता को इन दस्तावेज़ों में से कोई एक दिखाना होगा (केवल जरूरत पड़ने पर):
-
सरकारी/PSU पहचान पत्र या पेंशन भुगतान आदेश
-
1 जुलाई 1987 से पहले जारी कोई भी सरकारी प्रमाणपत्र
-
जन्म प्रमाणपत्र
-
पासपोर्ट
-
मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय का शैक्षणिक प्रमाणपत्र
-
स्थायी निवास प्रमाणपत्र
-
वन अधिकार प्रमाणपत्र
-
जाति प्रमाणपत्र (OBC/SC/ST)
-
परिवार रजिस्टर या भूमि/मकान आवंटन प्रमाणपत्र
-
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC), जहां लागू हो
-
आयोग के आधार संबंधी दिशा-निर्देश (पत्र क्रमांक 23/2025-ERS/Vol.II दिनांक 09.09.2025)
छत्तीसगढ़ में कुल 2.11 करोड़ मतदाता
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 1 जनवरी 2025 की स्थिति में राज्य में कुल 2,11,05,391 मतदाता हैं—
पुरुष: 1,04,27,842
महिला: 1,06,76,821
तृतीय लिंग: 728
राज्य का लिंगानुपात 1024 है।
मुख्य बिंदु एक नजर में
छत्तीसगढ़ में कल से SIR सर्वे शुरू
27,199 BLO घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करेंगे
केवल 5-6% मतदाताओं को दिखाने होंगे दस्तावेज
9 दिसंबर 2025 को मसौदा सूची,
7 फरवरी 2026 को अंतिम सूची जारी होगी
2.11 करोड़ वोटरों में से 71% का डेटा पहले ही मिलान हो चुका
Chhattisgarh Voter List 2025, SIR Survey Chhattisgarh, BLO Verification 2025, CEO Yashwant Kumar Election News, Chhattisgarh Voter List Update, Voter List 2026, Voter Verification India, Chhattisgarh Election 2025 News
