Google Warn Cyber Scam-
अगर आपके फोन पर “आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सका” या “आपका टोल भुगतान असफल रहा” जैसे मैसेज आ रहे हैं, तो सावधान हो जाइए!
गूगल ने चेतावनी जारी की है कि ऐसे मैसेज साइबर ठगी के नए हथियार बन चुके हैं।
इन फर्जी मैसेज पर क्लिक करते ही हैकर्स आपके बैंक अकाउंट और व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच सकते हैं।
क्या कहा Google ने?
गूगल ने अपनी नई सिक्योरिटी रिपोर्ट में बताया है कि
हर महीने अरबों स्पैम कॉल्स और फेक मैसेज ब्लॉक किए जाते हैं,
लेकिन कुछ फिशिंग और स्मिशिंग मैसेज सुरक्षा फिल्टर से बच निकलते हैं।
गूगल का कहना है कि
“यूजर्स को किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या OTP शेयर करने से बचना चाहिए।
ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल का डेटा हैकर्स तक पहुंच सकता है।”
कैसे काम करता है यह फ्रॉड
फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,
ये फर्जी मैसेज आमतौर पर ऐसे बहाने से भेजे जाते हैं:
“आपका टोल टैक्स भुगतान असफल रहा”
“आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सका”
“रिफंड पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें”
जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है —
📍 फ़ोन में मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है,
📍 जिससे बैंकिंग ऐप्स और पासवर्ड्स हैक हो सकते हैं।
कई बार तो हैकर्स मिनटों में खाते से पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं।
🔒 Android और iPhone यूजर्स दोनों को खतरा
-
एंड्रॉयड सिस्टम हर महीने अरबों स्पैम मैसेज और कॉल्स ब्लॉक करता है।
-
जीमेल 99.9% तक स्पैम ईमेल रोकने में सक्षम है।
-
दूसरी ओर, Apple ने भी iOS में कॉल स्क्रीनिंग और मैसेज फिल्टर फीचर जोड़े हैं।
फिर भी साइबर अपराधी हर बार नया तरीका निकाल लेते हैं।
FBI और साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह
🔹 किसी भी अनजान नंबर या संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट करें।
🔹 किसी लिंक पर क्लिक करने से पहले स्रोत की पुष्टि करें।
🔹 गलती से क्लिक करने पर तुरंत:
बैंक पासवर्ड बदलें
मोबाइल डेटा बंद करें
और साइबर क्राइम पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर शिकायत करें।
ध्यान रखें — बैंक कभी OTP या पासवर्ड नहीं मांगते
कोई भी विधिक संस्था, बैंक या सरकारी एजेंसी
कभी भी SMS या कॉल पर OTP, पासवर्ड या अकाउंट डिटेल नहीं मांगती।
ऐसे में यदि कोई व्यक्ति या मैसेज ऐसा करे —
तो समझ लें कि यह साइबर ठगी का प्रयास है।
मुख्य बातें एक नजर में
गूगल ने फेक मैसेज को लेकर चेतावनी जारी की
हैकर्स “फेल्ड पेमेंट” या “पार्सल डिलीवरी” जैसे बहाने बनाते हैं
लिंक पर क्लिक करते ही बैंक डिटेल हैक हो सकती है
FBI और गूगल ने यूजर्स को संदिग्ध मैसेज तुरंत डिलीट करने की सलाह दी
बैंक कभी OTP या पासवर्ड नहीं मांगते
Google Warning 2025, Cyber Scam Alert, Smishing Messages, Android iPhone Security, Bank Fraud Alert, Cyber Crime News India, Phishing Message, Data Theft Warning
