Kanker Trailer Driver Beaten -कांकेर में बस को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर ड्राइवर की सड़क पर पिटाई, वीडियो वायरल। पुलिस और भीड़ ने मिलकर की मारपीट, जांच शुरू।
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ट्रेलर ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। लेकिन कुछ घंटों बाद उसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद ड्राइवर की सड़क पर सरेआम पिटाई की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
केशकाल घाट पर हुआ हादसा, बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त
3 अगस्त को ट्रेलर (CG 04 QG 8050) ने केशकाल घाट के दूसरे मोड़ पर सेठिया ट्रैवल्स की यात्री बस (CG 19 BK 5212) को जोरदार टक्कर मार दी। बस नरहरपुर से बांसकोट जा रही थी। हादसे में बस को भारी नुकसान पहुंचा, हालांकि यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के बाद फरार हुआ ड्राइवर, हाईवे पर किया गया पीछा
हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर लेकर भागे ड्राइवर को पकड़ने के लिए केशकाल और कांकेर पुलिस की पेट्रोलिंग टीमों को अलर्ट किया गया। आखिरकार, चारामा थाना क्षेत्र के मचांदुर नाका के पास ट्रक को रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया गया।
पुलिस और भीड़ ने की ड्राइवर से मारपीट, वीडियो वायरल

ड्राइवर को पकड़ने के बाद पुलिस और वहां मौजूद भीड़ ने सड़क पर उसकी जमकर पिटाई की। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी और आम लोग मिलकर ड्राइवर को बाल पकड़कर खींचते हुए पीट रहे हैं। वीडियो में एक युवक द्वारा ड्राइवर के संवेदनशील अंग पर लात मारते हुए भी देखा गया, जिससे वह दर्द में कराहता दिखा।
ड्राइवर यूनियन ने जताया विरोध, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
घटना के बाद ड्राइवर यूनियन संघ ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। यूनियन जिलाध्यक्ष याकूब गोरी ने कहा कि कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। पुलिस को सिर्फ आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए था, ना कि पिटाई करना। यह पूरी तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन है।

पुलिस ने मारपीट से किया इनकार, कहा- ड्राइवर को थाने भेजा गया
वहीं, चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने मारपीट की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर ड्राइवर को वाहन से उतारकर सीधे केशकाल थाना भेजा गया। ड्राइवर खुद भी अगले दिन वाहन लेने आया था।
