Jagdalpur Religious Controversy -गरबा कार्यक्रम में विवाद: मुस्लिम युवक से जबरन तिलक कराकर लगवाए जयकारे, देवी प्रतिमा के आगे कराया प्रणाम
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नवरात्रि के दौरान आयोजित एक गरबा कार्यक्रम में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। एक निजी रिसॉर्ट में हो रहे आयोजन में डांस करने पहुंचे एक मुस्लिम युवक को हिंदू संगठन के सदस्यों ने रोक लिया, उसके माथे पर तिलक लगाया, देवी प्रतिमा के सामने प्रसाद खिलाया और जयकारे लगवाकर प्रणाम करवाया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर था प्रतिबंध
जानकारी के मुताबिक, आयोजन समिति ने पहले से ही कुछ नियम तय किए थे, जिनमें गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। बावजूद इसके कुछ युवक वहां पहुंचे। सोमवार रात आयोजित गरबा में मुस्लिम युवक शाकिब नवाब भी डांस करने आया था।
सनातन क्षेत्रीय मंच के सदस्यों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने युवक को कार्यक्रम से बाहर निकाला और देवी प्रतिमा के पास ले जाकर तिलक लगाया, प्रसाद खिलाया और जयकारे लगवाए। इसके बाद युवक को जाने दिया गया।
समिति ने पहले ही दी थी पुलिस को जानकारी
हिंदू संगठन के सदस्य कुणाल चालीस गांवकर ने बताया कि नवरात्रि से पहले 21 सितंबर को सभी संगठनों और समाज प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी। उसी दौरान तय किया गया था कि किसी भी गरबा आयोजन में गैर-हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभद्रता, अश्लील कपड़े, अश्लील गानों और किसी तरह की आपत्तिजनक हरकतों पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। कुणाल ने कहा कि इस नियमावली की जानकारी बस्तर के एसपी शलभ सिन्हा को भी दी गई थी और सुरक्षा बल भी तैनात किया गया था।
“नियमों का उल्लंघन होगा तो होगी कार्रवाई”
कुणाल ने दावा किया कि शहर में 2-3 स्थानों पर गैर-हिंदुओं के प्रवेश की सूचना मिली है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में भी ऐसा होता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वक्फ बोर्ड की अपील – “गरबा से दूर रहें मुस्लिम युवक”
वहीं, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि वे गरबा जैसे आयोजनों से दूर रहें। उनका कहना है कि अगर किसी की धार्मिक आस्था मूर्ति पूजा में नहीं है, तो उसे ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं होना चाहिए।
👉 यह घटना धार्मिक सह-अस्तित्व और सामाजिक सौहार्द पर सवाल खड़े करती है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
