
Delhi Fire: रोहिणी में भीषण आग, 150 से अधिक झुग्गियां खाक, दो बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 में रविवार को एक भीषण अग्निकांड हुआ। श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक धुएं के विशाल गुबार दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग पहले एक झुग्गी में लगी और फिर तेजी से आसपास की झुग्गियों में फैल गई। फिलहाल घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने अब तक दो शव बरामद किए हैं। स्थानीय निवासियों ने फायर ब्रिगेड पर देर से पहुंचने का आरोप भी लगाया है, जिससे नाराजगी का माहौल है।
शकरपुर में भी लगी आग
इसी दिन शकरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में भी आग लगने की सूचना मिली। लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाले मार्ग के निकट जंगल में अचानक आग भड़क उठी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। दोनों घटनाओं में फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन एहतियातन इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।