
LOC पर सीजफायर उल्लंघन: पाकिस्तान ने 5वीं बार तोड़ा सीजफायर; भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव चरम पर
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आज (29 अप्रैल) को आठ दिन पूरे हो चुके हैं। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान ने सोमवार (28 अप्रैल) की रात एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की। यह लगातार पांचवां दिन था जब लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में धांय-धांय गोलियां चलाईं। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है।
पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ी
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान दहशत में है। भारत की सख्त कार्रवाई से पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। हमले के बाद 24 और 25 अप्रैल की रातों को भी LOC पर गोलीबारी की गई थी। इसके बाद 26 अप्रैल और फिर रविवार 27 अप्रैल की रात तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने भी बिना किसी उकसावे के फायरिंग हुई। सोमवार (28 अप्रैल) को फिर से कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया।
हमले से जुड़े दो नए वीडियो वायरल
पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े दो नए वीडियो भी सामने आए हैं। सोमवार (28 अप्रैल) को वायरल हुए पहले वीडियो में एक टूरिस्ट के जिपलाइनिंग करते समय फायरिंग के बीच जान बचाकर भागते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। दूसरे वीडियो में आतंकी पर्यटकों पर गोलीबारी करते दिख रहे हैं। इन वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जिपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
आतंकियों के घर जमींदोज
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। घटना के बाद से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अब तक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई, शाहिद अहमद और आमिर नजीर वानी सहित 10 आतंकियों के घरों को विस्फोट कर ध्वस्त कर दिया गया है।