
Bilaspur SIMS Hospital
Bilaspur SIMS Hospital –
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) एक बार फिर अव्यवस्था और लापरवाही के कारण सुर्खियों में है। इस बार मामला लेबर वार्ड से जुड़ा है, जहां एक गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही और डॉक्टर व नर्स पूरी तरह से नदारद थे।
इस दौरान मरीज के परिजन ने स्टाफ नर्स को ड्यूटी के दौरान आराम करते हुए कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो के सामने आने के बाद नर्स ने वीडियो बनाने वाले युवक पर दुर्व्यवहार और नशे में होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पोता निवासी सोमदेव रजक ने अपनी गर्भवती पत्नी यशोदा रजक को 12 जून की रात लगभग 2:30 बजे सिम्स में भर्ती कराया। उस समय अस्पताल में सोमदेव के बहनोई रूपेश रजक और दोस्त भी मौजूद थे। एक आया मरीज को व्हीलचेयर पर लाकर मदद मांगती है। मरीज को लेबर वार्ड में ले जाने पर वहां कोई भी स्टाफ नहीं मिला।
बंद कमरे में सोती मिली नर्स
बहनोई रूपेश जब नर्सिंग रूम के पास पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था और नर्स आकांक्षा दिवाकर सो रही थी। इस पर रूपेश ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी और वार्ड में व्याप्त अव्यवस्था को कैमरे में कैद किया।
नर्स ने बुलवाए गार्ड, वीडियो डिलीट करवाया
कुछ देर बाद स्टाफ नर्स ने करीब 8-10 सुरक्षा गार्ड बुलवा लिए और युवक पर दबाव बनाकर वीडियो डिलीट करवाया। युवक ने कुछ वीडियो डिलीट कर दिए लेकिन एक वीडियो चालाकी से अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
नर्स ने शिकायत दी, युवक पर गंभीर आरोप

स्टाफ नर्स आकांक्षा दिवाकर ने सिम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट (MS) डॉ. लखन सिंह को पत्र लिखकर युवक पर शराब के नशे में वीडियो बनाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। सिम्स प्रबंधन ने यह शिकायत सिटी कोतवाली थाने भेज दी है।
युवक का पक्ष: झूठे आरोप लगाए जा रहे
युवक रूपेश रजक का कहना है कि वह नशे में नहीं था और उसने केवल अस्पताल में हो रही लापरवाही को उजागर करने के लिए वीडियो बनाया। उसके मुताबिक, नर्स अपनी गलती छिपाने के लिए उस पर झूठा आरोप लगा रही है।
एमएस और पुलिस का क्या कहना है?

डॉ. लखन सिंह ने कहा कि युवक द्वारा रेस्ट रूम में घुसकर वीडियो बनाना गलत है और महिला स्टाफ को बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं रुका। इस घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने कहा कि आवेदन मिला है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सिम्स पर पहले भी लगे हैं लापरवाही के आरोप

इस घटना से एक दिन पहले भी सिम्स के एक डॉक्टर पर नवजात के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा था, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया था। बार-बार सामने आ रही इस तरह की घटनाएं सिम्स प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
इन्हें भी देखे –

10 thoughts on “बिलासपुर सिम्स अस्पताल में महिला दर्द से तड़पती रही, लेबर वार्ड में नर्स-डॉक्टर गायब, VIDEO वायरल”