
Woman Child Death – दुर्ग में सनसनी: 30 मीटर की दूरी पर दो कुओं से महिला और बच्चे के बंधे हुए शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग, 22 जून 2025।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव खम्हरिया (कुरूद डीह) में दो अलग-अलग कुओं से एक महिला और एक बच्चे के शव बरामद हुए। दोनों शव कपड़ों में लिपटे, हाथ-पैर बंधे हुए थे और मिट्टी-पत्थर के साथ कुएं में फेंके गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है और हत्या या आत्महत्या, इस पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
दो कुओं से मिले शव, हाथ-पैर बंधे, कपड़ों में लिपटे


पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव के पास स्थित दो कुओं में अज्ञात शव दिखाई दे रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों कुएं 25 से 30 मीटर की दूरी पर हैं और उनमें से एक में 30-35 वर्षीय महिला और दूसरे में 10-12 वर्षीय बच्चे का शव मिला है। दोनों शव कपड़ों में लिपटे हुए थे और उनके हाथ-पैर बंधे थे। शवों के साथ मिट्टी और भारी पत्थर भी बांधे गए थे ताकि वे पानी में नीचे दबे रहें।
एफएसएल की टीम जांच में जुटी, पोस्टमार्टम से खुलेंगे राज
पुलिस के अनुसार, शव एक दिन पुराने हो सकते हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों और संभावित हत्या या आत्महत्या की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल दुर्ग एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में अमलेश्वर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।
शवों की पहचान नहीं, मर्चुरी में रखवाए गए
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजा गया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। शवों की पहचान के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में दहशत और जिज्ञासा का माहौल है।
इन्हें भी देखे –
