
President nominates rajya sabha members
US travel advisory में छत्तीसगढ़ हाई रिस्क एरिया घोषित, भूपेश बोले- ये है अमृतकाल? सियासत गरमाई
रायपुर, 22 जून 2025।
अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भारत के छह राज्यों को उच्च जोखिम (High Risk) वाले क्षेत्रों में शामिल किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ का भी नाम है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने नक्सल हिंसा और असुरक्षा के मद्देनज़र यह चेतावनी दी है, जिससे प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
इस सूची में छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मेघालय भी शामिल हैं। रिपोर्ट में विशेष रूप से ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
अमेरिका ने क्या कहा?

अमेरिकी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत के कुछ राज्यों में माओवादी गतिविधियों के चलते खतरा बना हुआ है। इसमें उल्लेख किया गया:
“माओवादी चरमपंथी (नक्सली) भारत के एक बड़े हिस्से में सक्रिय हैं। छत्तीसगढ़, झारखंड, और अन्य राज्यों के ग्रामीण इलाकों में सरकारी अधिकारियों और सुरक्षाबलों पर हमले होते रहते हैं।”
“इन राज्यों की राजधानी में यात्रा की अनुमति है, पर बाकी हिस्सों में जाने से पहले अमेरिकी अधिकारियों को मंजूरी लेनी होगी।”
भूपेश बघेल और कांग्रेस का तीखा हमला
इस रिपोर्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया:

“क्या यही है ‘अमृत काल’? अमेरिका ने भारत के छह राज्यों को खतरनाक घोषित किया है, जिनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। क्या पीएम मोदी की अमेरिका से दोस्ती का यही नतीजा है?”
टीएस सिंहदेव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी:

“महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अमेरिका ने साफ चेतावनी दी है। बलात्कार, हिंसा और नक्सलवाद पर काबू नहीं है। ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ पोस्टर तक सीमित है। यह सरकार की नाकामी है।”
विकास उपाध्याय ने कहा:
“ये चेतावनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था की पोल खोलती है।”
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता अमित चिमनानी ने पलटवार किया:
“जैसे राहुल गांधी विदेशों में भारत को बदनाम करते हैं, वैसे ही कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ को लेकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। एडवाइजरी में ‘सावधानी’ बरतने की बात है, यात्रा पर रोक नहीं। कांग्रेस अपने ही राज्य को बदनाम कर रही है।”
ग्लोबल पीस इंडेक्स में भारत की स्थिति अमेरिका से बेहतर
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय संस्था Institute for Economics and Peace (IEP) द्वारा जारी ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025 रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की स्थिति अमेरिका से बेहतर है।
-
भारत 115वें स्थान पर
-
अमेरिका 128वें स्थान पर
इस रिपोर्ट के अनुसार, भले ही कुछ राज्य नक्सली हिंसा से प्रभावित हों, लेकिन समग्र रूप से भारत वैश्विक स्तर पर अमेरिका से अधिक शांतिपूर्ण देश है।
इन्हें भी देखे –
