
UP Driver Assaulted In Jagdalpur- : यूपी के ट्रक ड्राइवर को नग्न कर बेरहमी से पीटा, फार्महाउस में की गई दरिंदगी, VIDEO वायरल; FIR दर्ज
जगदलपुर (बस्तर)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में उत्तर प्रदेश के ट्रक ड्राइवर के साथ अमानवीय बर्ताव का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि कबाड़ कारोबार से जुड़े व्यक्ति ने पहले गैरकानूनी सामान ट्रांसपोर्ट करने का दबाव बनाया, मना करने पर फार्महाउस में ले जाकर ड्राइवर को नग्न कर घंटों तक पीटा, उसके ऊपर पेशाब किया और वीडियो कॉल के जरिए रिश्तेदारों को यह क्रूरता दिखाई। इसके बाद पीड़ित को हैदराबाद ले जाकर जंगल में फेंक दिया गया। फिलहाल बोधघाट थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, लेकिन दोनों अभी फरार हैं।
घटना की मुख्य बातें:
-
कबाड़ी कारोबारी ने ड्राइवर को फार्महाउस में नग्न कर नचाया और बेल्ट से पीटा।
-
पीड़ित के ऊपर पेशाब किया गया, वीडियो कॉल कर परिजनों को दिखाया गया।
-
हैदराबाद ले जाकर दोबारा मारपीट, फिर जंगल में छोड़ दिया।
-
पीड़ित ने वीडियो सबूत के साथ FIR दर्ज कराई, आरोपी फरार।
ड्राइवर ने आरोपियों पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी के कौशांबी निवासी खुर्शीद अहमद पिछले 10 वर्षों से जगदलपुर के एक कबाड़ कारोबारी की भुवन कबाड़ी दुकान में ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। उसका कहना है कि पहले सब ठीक था, लेकिन जब कारोबारी के बेटे ने दुकान संभाली, तबसे गैरकानूनी गतिविधियों का दबाव डाला जाने लगा।
ड्राइवर के अनुसार उसे तांबा-पीतल जैसे अवैध धातुओं की डिलीवरी के लिए मजबूर किया जा रहा था। इंकार करने पर पहले वेतन रोका गया और फिर बुलाकर जबरन फार्महाउस में ले जाया गया।
फार्महाउस में अमानवीय अत्याचार
खुर्शीद ने बताया कि 25 जुलाई को उसे “जरूरी बात” कहकर जगदलपुर बुलाया गया। वहां कारोबारी नितिन साहू और उसका साथी आयुष ठाकुर उसे अपने फार्महाउस ले गए, जहां पहले से दो अन्य लोग मौजूद थे। वहाँ पीड़ित को पूरी तरह नग्न कर साढ़े तीन घंटे तक पीटा गया, नचाया गया और फिर उसके शरीर पर पेशाब कर दिया गया।
वीडियो कॉल पर दिखाई गई क्रूरता, फिर हैदराबाद में छोड़ा गया
मारपीट के दौरान आरोपियों ने पीड़ित के रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर घटना दिखाई, जिसे रिश्तेदार ने रिकॉर्ड कर लिया। जब पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, तो आरोपी ड्राइवर को हैदराबाद ले गए और वहां भी मारपीट की। इसके बाद उसे जंगल में फेंककर फरार हो गए।
साथी ड्राइवर ने बचाई जान
जंगल में बेसुध हालत में पड़े खुर्शीद ने एक दुकान में जाकर फोन चार्ज किया और साथी ड्राइवर को लोकेशन दी। साथी ड्राइवर ने 50 किमी दूर से पहुंचकर उसे बचाया और यूपी ले गया, जहां तीन दिन अस्पताल में भर्ती कर इलाज चला।
FIR दर्ज, आरोपी फरार
अब स्वस्थ होने के बाद पीड़ित फिर से जगदलपुर लौटा और बोधघाट थाना पुलिस को पूरी जानकारी दी। वीडियो सबूत के आधार पर नितिन साहू और आयुष ठाकुर के खिलाफ 2 अगस्त को केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
संपादकीय टिप्पणी:
यह मामला छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस को तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निगरानी बढ़ानी होगी।