
Rajasthan ACB Raid: रिश्वत के मामले में पहली बार विधायक की गिरफ्तारी, 20 लाख की डील में बड़ा खुलासा
राजस्थान में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली बार किसी विधायक को गिरफ्तार किया है। भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार, यह राशि विधायक के निर्देश पर उनके निजी गनमैन द्वारा स्वीकार की जा रही थी।
जैसे ही गनमैन ने धनराशि प्राप्त की, वह मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ACB की सतर्क टीम ने तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया। अब इस पूरे मामले में एसीबी की छापेमारी विधायक के सरकारी आवास पर जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, खनन विभाग से जुड़ी विधानसभा में उठाई गई एक याचिका को वापस लेने के लिए विधायक ने कुल 2.5 करोड़ रुपए की मांग की थी। 20 लाख रुपये की यह राशि उस कथित डील की पहली किस्त बताई जा रही है। जांच एजेंसी ने अब तक विधायक और उनके गनमैन को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
जयकृष्ण पटेल ने बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुभाष तंबोलिया को बड़े अंतर से हराया था। यह सीट पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिसे पटेल ने जीतकर अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ साबित की थी।
अब देखना यह है कि एसीबी की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में क्या हलचल मचती है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह कदम कितनी गहराई तक जांच को लेकर जाएगा।