Raipur Railway Station Mobile UTS Ticketing:-
रायपुर। अब रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मोबाइल UTS टिकटिंग सेवा की शुरुआत की है। इस नई डिजिटल पहल से सफर होगा और भी तेज़, स्मार्ट और सुविधाजनक।
डिजिटल सेवा का शुभारंभ


बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने इस डिजिटल सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी और सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद भी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम रेलवे की टिकटिंग प्रणाली को आधुनिक और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा
मोबाइल UTS टिकटिंग सेवा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब यात्रियों को टिकट काउंटर पर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। स्टेशन पर तैनात TTE अपने मोबाइल डिवाइस से 3 मिनट के भीतर टिकट बना देंगे। इससे अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
डिजिटल भुगतान का लाभ उठाएं
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने यात्रियों से अपील की कि वे डिजिटल भुगतान को अपनाएं और रेलवे की इस नई पहल का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अब न टिकट काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत है और न इंतजार करने की।

पारदर्शिता और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह सेवा यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधा देगी बल्कि टिकटिंग व्यवस्था में पारदर्शिता भी लाएगी। नकद लेन-देन कम होगा और डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती मिलेगी।

