
Raipur Railway News -रायपुर से चलने वाली 4 पैसेंजर ट्रेनें रद्द: 21 से 26 जून तक रेलवे ट्रैफिक प्रभावित, RVH-RSD सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने लिया फैसला
Chhattisgarh Railway News Today: रायपुर रेल मंडल के यात्री ध्यान दें! रेलवे ने तकनीकी कार्यों के चलते 21 जून से 26 जून 2025 तक चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एक ट्रेन को री-शेड्यूल किया गया है।
यह निर्णय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत RVH (रायपुर-व्यास नगर हॉल्ट) से RSD (रसिया सागर डेम) सेक्शन में दोहरीकरण (डबल लाइन बिछाने) के चलते लिया गया है, जिससे ट्रैक पर ट्रेन संचालन कुछ दिन तक प्रभावित रहेगा।
रद्द की गई ट्रेनें (Train Cancellation List)
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी:
-
गाड़ी संख्या 68761 – अभनपुर से रायपुर पैसेंजर
22 से 26 जून 2025 तक रद्द -
गाड़ी संख्या 68762 – रायपुर से अभनपुर पैसेंजर
22 से 26 जून 2025 तक रद्द -
गाड़ी संख्या 58217 – टिटिलागढ़ से रायपुर पैसेंजर
21 से 25 जून 2025 तक रद्द -
गाड़ी संख्या 58218 – रायपुर से टिटिलागढ़ पैसेंजर
22 से 26 जून 2025 तक रद्द
री-शेड्यूल की गई ट्रेन
इसके अतिरिक्त एक ट्रेन को निर्धारित समय से देरी से रवाना किया जाएगा:
-
गाड़ी संख्या 58207 – रायपुर से जुनारगढ़ रोड पैसेंजर
22 और 23 जून 2025 को यह ट्रेन रायपुर से 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
दोहरीकरण कार्य का असर
रेलवे विभाग के अनुसार, RVH-RSD सेक्शन में दोहरीकरण कार्य के कारण इस रूट पर ट्रैफिक अस्थायी रूप से बाधित रहेगा। इस सेक्शन में ट्रैक अपग्रेडेशन और सिग्नलिंग कार्य तेज़ी से जारी है, ताकि भविष्य में ज्यादा ट्रेनों का संचालन संभव हो सके और यात्रियों को समय पर सेवाएं मिल सकें।
यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से IRCTC पोर्टल, स्टेशन नोटिस बोर्ड और हेल्पलाइन नंबर के जरिए अपडेट लेते रहने की अपील की है, ताकि यात्रा से पहले रद्द/विलंबित ट्रेनों की जानकारी समय पर मिल सके।