
Raigarh News : रायगढ़ में सिम्स डॉक्टर बनकर युवक से 15 लाख की ठगी, एक ही मकान का तीन लोगों से सौदा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपति ने खुद को सिम्स (SIMS) का डॉक्टर बताते हुए एक युवक को मकान बेचने के नाम पर करीब 15.5 लाख रुपए की चपत लगा दी। खास बात यह रही कि जिस मकान को दिखाकर सौदा किया गया, उसी मकान को दो अन्य लोगों को भी बेचा जा चुका था।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक चंदन सिंह ठाकुर (46), जो रेलवे बंगला पारा का निवासी और पेशे से सिविल ठेकेदार है, वर्ष 2024 में बिलासपुर निवासी पल्लवी मिश्रा बंजारे और उसके पति संजय बंजारे के संपर्क में आया था। दोनों ने खुद को सिम्स के डॉक्टर के रूप में परिचित कराया।
मकान खरीदने की बातों में आया झांसे में
बातों-बातों में चंदन ने दंपति को बताया कि वह रायपुर में मकान खरीदना चाहता है। तब दंपति ने रायपुर के धरसींवा क्षेत्र के मठपुरैना इलाके में स्थित अपनी जमीन और मकान को बेचने की पेशकश की। इसके बाद चंदन को मकान दिखाया गया और दस्तावेज के नाम पर जमीन की फोटो कॉपी दिखाई गई।
मकान चंदन को पसंद आ गया, और सौदा कुल 47 लाख रुपए में तय हुआ। शुरुआत में चंदन ने 50 हजार रुपए नगद एडवांस के रूप में पल्लवी मिश्रा को दिए। इसके बाद 23 अक्टूबर 2024 को 10 लाख रुपए का चेक देकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया के लिए नोटरी करवाया गया।
समय बीतने पर मांगे पैसे, दी धमकी
28 अक्टूबर को आरोपियों ने दोबारा पैसे मांगे, तब चंदन ने और 5 लाख रुपए दे दिए। इस तरह कुल 15.5 लाख रुपए दंपति को दे दिए गए। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई, तो चंदन ने जानकारी जुटाई। तब यह खुलासा हुआ कि उसी मकान का सौदा बिलासपुर निवासी आशीष टंडन और रायपुर के मोहम्मद तौसिफ से भी किया गया है।
जब चंदन ने अपने पैसे वापस मांगे तो संजय बंजारे ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद चंदन ने 27 अप्रैल 2025 को फिर से पैसे मांगे, तब आरोपी ने उसे बिलासपुर बुलाकर 15 लाख का ICICI बैंक का चेक दिया।
चेक बाउंस होने पर टूटा भरोसा
3 मई 2025 को चंदन ने चेक बैंक में जमा किया, लेकिन वह बाउंस हो गया। तब जाकर चंदन को पूरी तरह यकीन हो गया कि उसके साथ गंभीर धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया अपराध, आरोपियों की तलाश जारी
इसके बाद चंदन ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पल्लवी और संजय बंजारे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5)-BNS और 318(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है।
डीएसपी सुशांत बनर्जी ने बताया कि खुद को डॉक्टर बताकर आरोपियों ने न केवल ठगी की बल्कि एक ही संपत्ति को तीन बार बेचने का प्रयास किया, जिससे कई लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। मामले की गहन जांच की जा रही है।