
Puri Rath Yatra Stampede -पुरी रथ यात्रा में भगदड़ से मचा हड़कंप: 3 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से ज्यादा घायल; सीएम माझी ने जताया दुख, पटनायक ने उठाए सवाल
Puri Rath Yatra Stampede 2025: ओडिशा के पुरी में रविवार सुबह भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हुए दर्दनाक भगदड़ हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। गुंडिचा मंदिर के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मची अफरा-तफरी में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए श्रद्धालुओं से माफी मांगी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान जगन्नाथ के रथ दर्शन के लिए गुंडिचा मंदिर के पास एकत्रित थी। इसी दौरान रथ यात्रा सामग्री लेकर आ रहे दो ट्रक अचानक भीड़ में घुस गए, जिससे भगदड़ मच गई।
पुरी कलेक्टर सिद्धार्थ एस. स्वैन ने बताया कि अत्यधिक भीड़ के चलते स्थिति बेकाबू हो गई और कई श्रद्धालु कुचले गए।
सीएम मोहन माझी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा:
“महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ की वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। मैं सभी श्रद्धालुओं से माफी मांगता हूं। यह अक्षम्य लापरवाही है।”
उन्होंने बताया कि सुरक्षा में हुई चूक की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही भविष्य की रथ यात्राओं में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा।
नवीन पटनायक ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया:
“पुरी के सरधाबली में भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार की लापरवाही और भीड़ प्रबंधन की विफलता ने यह त्रासदी पैदा की है।”
उन्होंने दावा किया कि शनिवार को भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु घायल हुए थे। पटनायक ने इसे सरकार की अयोग्यता और कर्तव्यहीनता का परिणाम बताया।
सरकार पर ‘कर्तव्य चूक’ का आरोप
पटनायक ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि हादसे के बाद शुरुआती सहायता श्रद्धालुओं के परिजनों ने खुद दी, जबकि प्रशासन मौके पर नदारद था। उन्होंने सरकार की कर्तव्यच्युत मानसिकता को इस त्रासदी की मुख्य वजह बताया।
आगे की यात्राओं में कड़े इंतजाम की अपील
नवीन पटनायक ने राज्य सरकार से अपील की है कि आगामी “अडापा बीजे”, “बहुड़ा यात्रा” और “सुनाबेशा” जैसे रथ यात्रा के मुख्य आयोजनों के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के विशेष उपाय किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
इन्हें भी देखे –

15 thoughts on “पुरी रथ यात्रा भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की मौत, 50 घायल: सीएम माझी ने मांगी माफी, पटनायक ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार”