
PAK की धमकी: नई दिल्ली। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंगलवार रात “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई आतंकियों को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में की गई थी। इस सैन्य ऑपरेशन के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली धमकी
आईपीएल 2025 के मुकाबले इन दिनों अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे हैं। इसी बीच गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने की बात कही गई है। मेल में लिखा गया, “हम तुम्हारे स्टेडियम को उड़ा देंगे।” बताया जा रहा है कि यह मेल पाकिस्तान के नाम से भेजा गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच
GCA को ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह धमकी भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आई है।
गौरतलब है कि आगामी दिनों में आईपीएल के दो अहम मुकाबले इसी स्टेडियम में खेले जाने हैं, जिस वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस टीम का होम ग्राउंड है। यहां टीम का 14 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला निर्धारित है।
छत्तीसगढ़ Inside के वाट्सअप ग्रुप में एड होने के लिए क्लिक करे
Source- NW News