Nagri silver jubilee coconut plantation -नगरी में रजत जयंती महोत्सव: नारियल के पौधों का रोपण, तालाबों को संवारने की पहल
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव पर नगर पंचायत नगरी की ओर से विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के वार्ड-13 गुढ़ियारी तालाब, माता तालाब और वार्ड-15 के मुक्तिधाम परिसर में नारियल के पौधों का रोपण किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए।
तालाबों को सुंदर बनाने की दिशा में प्रयास
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि तालाबों को संवारने और उन्हें स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन से राशि की मांग भी की गई है। स्वीकृति मिलने के बाद गुढ़ियारी तालाब, माता तालाब और गांधी सागर तालाब में मॉर्निंग वॉक व इवनिंग वॉक की व्यवस्था, स्ट्रीट पोल की स्थापना और पाथवे निर्माण जैसी योजनाएं लागू की जाएंगी।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा, सभापति अलका साव, पार्षद विनीता कोठारी, राजा पवार, मिकी गुप्ता, नरेश पटेल, चेलेश्वरी साहू, टुकेश्वरी साहू, डागेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव और हरीश साहू शामिल हुए। इसके अलावा सीएमओ यशवंत वर्मा, इंजीनियर परमेश ध्रुव, स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू, स्वच्छता प्रभारी पुष्कर पाटिल, स्वच्छता कमांडो ईश्वर कुलदीप, भूपेंद्र कौशल और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
हरे-भरे नगरी का संकल्प
सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखभाल करने और उन्हें हरे-भरे वृक्षों के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। इस पौधरोपण कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया बल्कि समाज को स्वच्छ और सुंदर नगरी बनाने की दिशा में प्रेरित भी किया।
