
Nagri News-
नगरी (छत्तीसगढ़): नगर पंचायत नगरी में तीज महोत्सव के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान 15 मितानिनों को ब्लड प्रेशर मापने की मशीनें भेंट की गईं। यह पहल नगर पंचायत उपाध्यक्ष विकास बोहरा द्वारा उनके निजी खर्च पर की गई, ताकि नगर की शहरी स्वास्थ्य सेवाएं और भी मजबूत हो सकें।
कार्यक्रम का आयोजन नगर के फॉरेस्ट विश्राम गृह में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और महिला मोर्चा की सदस्याएं उपस्थित रहीं। इस आयोजन में जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, पार्षद विनीता कोठारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना साहू सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
विकास बोहरा ने कार्यक्रम में कहा,
“मितानिनें नगर की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ हैं। उन्हें आधुनिक संसाधनों से सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। पहले दवा पेटी दी गई थी, अब वादा निभाते हुए बीपी मशीनें भी सौंपी गई हैं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सभी मशीनें उनके व्यक्तिगत सहयोग से खरीदी गई हैं। मितानिनों के लिए यह कदम बेहद उपयोगी साबित होगा, क्योंकि अब वे घर-घर जाकर लोगों का ब्लड प्रेशर नाप सकेंगी और हृदय रोग, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की समय पर पहचान कर पाएंगी।
मितानिन हेमलता यादव ने कहा कि बीपी मशीन मिलने से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वे अब नियमित जांच कर सकेंगी, जिससे मरीजों को समय पर प्राथमिक उपचार और रिफरल मिल सकेगा।
कार्यक्रम में मौजूद अन्य प्रतिनिधियों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे एक “सकारात्मक स्वास्थ्य बदलाव” बताया। बताया गया कि नगरी के सभी 15 वार्डों की मितानिनों को मशीनें मिल चुकी हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार आएगा।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
