
Khamenei War Announcement
Khamenei War Announcement-
तेहरान/तेल अवीव: ईरान और इजराइल के बीच जारी सैन्य संघर्ष अब एक औपचारिक युद्ध का रूप ले चुका है। बुधवार, 18 जून को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। इसके कुछ ही घंटों के भीतर ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दाग दीं।
इस घोषणा के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव और भी बढ़ गया है। इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।
खामेनेई का ऐलान: ‘हम यहूदियों पर दया नहीं करेंगे’

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जंग शुरू हो गई है। आतंकवादी यहूदी शासन को हम कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं की जाएगी।” इसी पोस्ट के तुरंत बाद ईरान ने मिसाइल हमला शुरू कर दिया।
इजराइल ने भी दागीं मिसाइलें, तेहरान में अलर्ट
ईरानी हमले के जवाब में इजराइली सेना ने भी तुरंत कड़ी कार्रवाई की। इजराइल ने तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 18 में स्थित सैन्य ठिकानों पर संभावित हमले की चेतावनी दी है और आम नागरिकों को उस क्षेत्र को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
संभावित अमेरिकी हस्तक्षेप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका भी इस युद्ध में हस्तक्षेप कर सकता है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से लौटने के बाद वॉशिंगटन में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ अहम बैठक की। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप सरकार ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर सेंटर पर बंकर-बस्टर बमों से हमला करने पर विचार कर रही है।
कैसे शुरू हुआ यह युद्ध?
इस संघर्ष की शुरुआत 13 जून को इजराइल द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ से हुई, जिसमें इजराइली वायुसेना ने 200 फाइटर जेट्स के जरिए ईरान के 100 से ज्यादा रणनीतिक ठिकानों पर हमला बोला।
इन हमलों में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, सेना प्रमुख मोहम्मद बाघेरी, और खामेनेई के करीबी अली शामखानी सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए। इसके अलावा 14 वैज्ञानिक और 20 से अधिक कमांडर भी हमले में मारे गए।
ईरान ने किया पलटवार: ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ ऑपरेशन
14 जून को ईरान ने इस हमले का जोरदार जवाब देते हुए ‘ट्रू प्रॉमिस 3’ नामक ऑपरेशन के तहत सैकड़ों मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं। हमले के बाद इजराइल के राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया।
ईरान ने दावा किया कि उसने इजराइल के तीन F-35 फाइटर जेट मार गिराए। इन हमलों में 24 इजराइली नागरिकों की मौत हुई, जबकि ईरान में 224 लोग मारे गए और 1,481 घायल हुए।
अब तक की स्थिति: युद्ध लगातार तीव्र होता जा रहा है
-
इजराइल ने 13 जून को युद्ध की शुरुआत की
-
18 जून को खामेनेई ने युद्ध की औपचारिक घोषणा की
-
ईरान ने 25 मिसाइलें दागीं
-
इजराइल ने जवाबी कार्रवाई में 12 जगहों पर हमला किया
-
अमेरिका द्वारा हस्तक्षेप की आशंका बढ़ी
इस युद्ध ने मध्य पूर्व में स्थायित्व और वैश्विक शांति को गंभीर खतरे में डाल दिया है। आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
इन्हें भी देखे –
इजराइल का ईरान पर हवाई हमला: IRGC प्रमुख समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, तेहरान में तबाही
इजराइल-ईरान संघर्ष: हवाई हमलों और 150 मिसाइलों की जंग में अब तक 80 से ज्यादा मौतें
