UP News | Farrukhabad Blast-
उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में शनिवार (4 अक्टूबर 2025) को बड़ा हादसा हो गया। थाना कादरी गेट क्षेत्र स्थित ‘द सन क्लासेस लाइब्रेरी’ के ग्राउंड फ्लोर पर जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए। धमाका इतना भीषण था कि मानव अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए।
🔸 हादसा कैसे हुआ?
पुलिस के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के नीचे बने सेप्टिक टैंक में मीथेन गैस का रिसाव हुआ था। गैस भरने के बाद विस्फोट इतना जबरदस्त हुआ कि इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया,
“कोचिंग क्लासेस की नीचे लाइब्रेरी थी और उसके नीचे सेप्टिक टैंक बना था। मीथेन गैस भरने से ब्लास्ट हुआ। मामले की जांच जारी है।”
🔸 पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर
धमाका दोपहर करीब 3 बजकर 19 मिनट पर हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां, एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
7 लोग घायल हुए, जिनमें से 2 की मौत हो गई।
5 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
🔸 धमाके की तीव्रता — 80 मीटर तक गिरे मलबे
धमाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि
80 मीटर दूर तक बिल्डिंग के टुकड़े गिरे।
50 मीटर की दूरी पर मानव अंग मिले।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
🔸 प्रशासन और पुलिस अलर्ट
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, और कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद है।
यह हादसा थाना कादरी गेट क्षेत्र के सेंट्रल जेल चौराहा, आईटीआई मार्ग स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज के पास हुआ।
जांच टीम मौके पर मौजूद है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
📰 पृष्ठभूमि: सेप्टिक टैंक ब्लास्ट के बढ़ते मामले
राज्य के कई जिलों में हाल के महीनों में मीथेन गैस ब्लास्ट के मामलों में वृद्धि देखी गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि सेप्टिक टैंकों की नियमित सफाई और वेंटिलेशन की कमी ऐसे हादसों का मुख्य कारण है।
