Durg youth drowned in Shivnath River -शिवनाथ नदी में डूबकर युवक की मौत: दोस्तों संग घूमने गया था, पैर फिसला; 16 घंटे बाद मिला शव
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया। रविवार (14 सितंबर) शाम शिवनाथ नदी में डूबने से अहिवारा निवासी दविंदर सिंह रंधावा (27) की मौत हो गई। दोस्तों संग घूमने निकला दविंदर नदी किनारे बने छोटे पुल पर खड़ा था। बातचीत के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में गिरकर तेज बहाव में बह गया।
घटना कैसे हुई?
यह हादसा शाम 6 बजे दुर्ग-धमधा मुख्य मार्ग पर स्थित शिवनाथ नदी के छोटे पुल पर हुआ। नदी में करीब 20 फीट गहरा पानी था। पैर फिसलने से दविंदर तेज धारा में बह गया और गहराई में डूब गया।
दविंदर सिंह अहिवारा वार्ड नंबर 11, गुरुद्वारा के पीछे रहता था। हादसे के समय उसके तीन दोस्त भी साथ में मौजूद थे।
दोस्तों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के तुरंत बाद दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। शाम 7 बजे एसडीआरएफ को इसकी जानकारी मिली। टीम रात 8 बजे मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे और तेज धारा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया जा सका।
16 घंटे बाद मिला शव
सोमवार (15 सितंबर) सुबह एसडीओपी अलेक्जेंडर कीरो की निगरानी में एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब 10 बजे खोजबीन के दौरान दविंदर का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
