Durg Murder News –
दुर्ग (छत्तीसगढ़): पाटन थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पहले गला दबाकर पत्नी की जान ली और फिर परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए बीमारी से मौत होने की कहानी गढ़ दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विवाद के बाद गला दबाकर हत्या
घटना 10 सितंबर की शाम की है। प्रीति वर्मा (35) और उसके पति होरीलाल वर्मा (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में पत्नी को जमीन पर पटक दिया और गला दबाकर मार डाला।
बच्ची को बताया- “मम्मी की तबीयत खराब है”
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के बाद जब बेटी घर लौटी तो आरोपी ने उसे कहा कि “मम्मी की तबीयत खराब है, अस्पताल ले जाना है।”
इसके बाद रात 8:30 बजे उसने 108 एंबुलेंस बुलाकर पत्नी को पाटन अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों से कहा कि पत्नी को सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गई थी। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमॉर्टम में खुलासा, हत्या का केस दर्ज
महिला की मौत संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव का पोस्टमॉर्टम कराया। रिपोर्ट में सामने आया कि मौत बीमारी से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।
पूछताछ में किया जुर्म कबूल
गुरुवार (18 सितंबर) को पुलिस ने आरोपी पति होरीलाल वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया।
उसने बताया कि पत्नी की शराब पीने और फोन पर बात करने की आदत को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। 10 सितंबर को भी इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी। बाद में शव को खाट पर लिटाकर परिजनों को झूठ बोला कि पत्नी चक्कर खाकर गिर गई है।
आरोपी न्यायिक रिमांड पर
एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा ने बताया कि मृतका प्रीति वर्मा की हत्या 10 सितंबर की शाम 5 से 6 बजे के बीच हुई थी। आरोपी ने वारदात के बाद हत्या को छिपाने की पूरी कोशिश की, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सच्चाई उजागर कर दी। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है।
