Dhamtari Suicide Attempt -धमतरी (छत्तीसगढ़): जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय युवक जितेंद्र यादव ने आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, समय रहते ग्रामीणों ने उसकी जान बचा ली। फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
नीम के पेड़ पर बनाया फंदा
युवक ग्राम बोडरा का रहने वाला है। सुबह जब ग्रामीण सुलभ शौचालय की ओर गए, तो उन्होंने देखा कि जितेंद्र नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है। इसकी सूचना तत्काल सरपंच को दी गई।
डेढ़ घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा

सूचना मिलते ही सरपंच और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतरने के लिए मनाने लगे। लेकिन जितेंद्र करीब डेढ़ घंटे तक किसी की बात नहीं मानता रहा। आखिरकार जब वह फंदे से झूल गया, तो ग्रामीणों ने तुरंत उसे पकड़कर फंदा काटा और नीचे उतारा।
बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया
युवक को तुरंत बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। युवक की आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस करेगी कार्रवाई
अर्जुनी पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उनकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक जान बच पाई।
