Deadbody found in thar-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम सनसनी फैल गई, जब टाटीबंध स्थित रालास महिंद्रा शोरूम के बाहर खड़ी एक ब्लैक थार गाड़ी से एक युवक की सड़ी-गली अर्धनग्न लाश बरामद हुई। शव करीब 2-3 दिन पुराना बताया जा रहा है। दुर्गंध आने पर एक राहगीर ने झांककर देखा तो थार के भीतर शव पड़ा था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
🔹 सर्विस रोड पर खड़ी थी थार
जानकारी के अनुसार, शोरूम के सामने सर्विस रोड पर थार (वाहन क्रमांक CG 04 PX 6888) कई दिनों से खड़ी थी। करीब 15 दिन पहले यह थार भिलाई-3 के पास एक्सीडेंट हुई थी, जिसके बाद वाहन को खींचकर यहां खड़ा कर दिया गया था। गाड़ी का दरवाजा बंद जरूर था, लेकिन खिड़की लॉक नहीं थी।
🔹 राहगीर को आई बदबू, फिर दिखी लाश

शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक व्यक्ति वहां से गुजर रहा था, तभी उसे गाड़ी से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर उसने खिड़की से झांका तो भीतर एक युवक का शव पड़ा था। शव अर्धनग्न अवस्था में और सड़ चुका था।
राहगीर ने तुरंत आमानाका पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ गाड़ी को सील कर जांच शुरू कर दी है।
🔹 मृतक की नहीं हुई पहचान
पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी भेज दिया है और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट्स खंगाली जा रही हैं। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम ने गाड़ी से सैंपल एकत्र कर लैब भेजे हैं।
🔹 पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। थार के मालिक और शोरूम कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।
