
दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़), 19 जून 2025 —
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आम नागरिक ही नहीं, अब जनप्रतिनिधि भी कार्रवाई से अछूते नहीं हैं। ग्राम पंचायत बाघ मुंडी पनेड़ा के सरपंच इतवार राम वेको को हेलमेट न पहनने पर दंतेवाड़ा यातायात पुलिस द्वारा चालान काटा गया।
नियम तोड़ने पर सरपंच ने दिखाई जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, सरपंच इतवार राम वेको बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे थे। यातायात पुलिस दंतेवाड़ा की टीम ने जब उन्हें रोका तो मौके पर ही चालानी कार्रवाई की गई। सरपंच ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बिना विरोध के चालान भर दिया और लोगों के लिए सड़क सुरक्षा में अनुशासन का उदाहरण पेश किया।
जागरूकता के लिए मिसाल बनी कार्रवाई
इस घटना ने यह संदेश दिया है कि यातायात नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं, चाहे वह आम नागरिक हो या जनप्रतिनिधि। प्रशासन की ओर से लगातार हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन दस्तावेजों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।
इन्हें भी देखे –

3 thoughts on “दंतेवाड़ा -हेलमेट न पहनने पर सरपंच का कटा चालान, नियम तोड़ने पर किया चालान स्वीकार”