
CSK vs GT -चेन्नई सुपरकिंग्स की धमाकेदार जीत, गुजरात को 83 रन से हराया; फिर भी टॉप पर GT और सबसे नीचे CSK
आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी रही, जबकि चेन्नई की टीम जीत के बावजूद अंतिम स्थान (10वें) पर रही।
चेन्नई की बल्लेबाज़ी में ब्रेविस का धमाका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 230 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज़ी में आयुष म्हात्रे ने 34 और उर्विल पटेल ने 37 रनों की पारी खेली। डेवोन कॉन्वे ने 52 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने मात्र 23 गेंदों पर तेज़तर्रार 57 रन ठोके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।
गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 विकेट चटकाए।
गुजरात की पारी लड़खड़ाई, साई सुदर्शन ने बनाए सबसे ज़्यादा रन
231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई। पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवाकर टीम ने सिर्फ 35 रन बनाए। जोस बटलर (5 रन), शेरफेन रदरफोर्ड (0 रन), और कप्तान शुभमन गिल (13 रन) जल्दी आउट हो गए।
टीम 18.3 ओवर में 147 रनों पर सिमट गई। साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि अरशद खान ने 20 रनों का योगदान दिया। चेन्नई की गेंदबाज़ी में अंशुल कम्बोज और नूर अहमद ने 3-3 विकेट झटके, जबकि जडेजा को 2 और खलील अहमद को 1 विकेट मिला।
GT के प्लेऑफ में टॉप-2 फिनिश पर खतरा
गुजरात की यह लगातार दूसरी हार रही। अब टीम के पास 18 अंक हैं, लेकिन टॉप-2 में जगह बनाने के लिए अब उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। दूसरी ओर, चेन्नई की टीम ने इस सीजन में कुल 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 ही जीते हैं और 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है।