
Chhattisgarh Rain Alert
Chhattisgarh Rain Alert छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: रानीदहरा जलप्रपात में पुल से बहे 5 पर्यटक, 1 की मौत, 1 लापता; राज्यभर में यलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले स्थित रानीदहरा जलप्रपात में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बारिश के चलते लौटते समय तेज बहाव में 5 पर्यटक पुल से बह गए। इनमें से तीन को बचा लिया गया, जबकि एक की मौत हो गई और एक अब भी लापता है। लापता युवक की खोजबीन के लिए राहत व बचाव कार्य जारी है।
बारिश से जुड़ी दूसरी घटनाओं में, बालोद जिले के दल्ली-राजहरा क्षेत्र में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक नाले के तेज बहाव में एक गाय बह गई। इसके अलावा, दल्ली-राजहरा से अंतागढ़ की ओर जाने वाला रेलवे ट्रैक भी जलभराव के कारण डूब गया है, जिससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।
पूरे छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में सुबह के समय बारिश हुई, जबकि बस्तर संभाग के जिलों में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है।
तापमान और बारिश का आंकड़ा
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दुर्ग और राजनांदगांव में रिकॉर्ड किया गया।
आकाशीय बिजली से मौत
रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां छत पर गेम खेल रहे तीन युवकों पर अचानक बिजली गिर पड़ी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
राज्य में अब तक की वर्षा
1 जून से अब तक छत्तीसगढ़ में औसतन 437.1 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 738.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम वर्षा बेमेतरा जिले में 236.8 मिमी दर्ज की गई है।
इन्हें भी देखे –
