
ChatGPT Down- GPT वैश्विक स्तर पर डाउन: भारत और अमेरिका समेत कई देशों में बाधित हुई सेवाएं
नई दिल्ली, 10 जून 2025 – OpenAI के लोकप्रिय एआई चैटबॉट ChatGPT की सेवाएं मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर बाधित हो गईं। दुनियाभर के लाखों यूजर्स, खासकर भारत और अमेरिका के उपयोगकर्ता, इस तकनीकी समस्या से प्रभावित हुए हैं।
डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर करीब 3:00 बजे से शिकायतें मिलनी शुरू हुईं। लगभग 800 से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट की कि ChatGPT उन्हें कोई जवाब नहीं दे रहा है या फिर “कुछ गड़बड़ हो गई है” जैसे मैसेज दिखा रहा है।
शिकायतों के अनुसार:
-
88% यूजर्स ने कहा कि उन्हें ChatGPT से कोई जवाब नहीं मिल रहा।
-
8% ने मोबाइल ऐप से जुड़ी समस्याएं बताईं।
-
3% यूजर्स ने API से संबंधित एरर रिपोर्ट की।
इस आउटेज के दौरान, ChatGPT उपयोग करने की कोशिश करने पर उपयोगकर्ताओं को बार-बार नेटवर्क एरर या फिर “ट्राई अगेन” का मैसेज दिखाई दिया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जताई और स्क्रीनशॉट्स शेयर किए।
OpenAI ने अपने सिस्टम स्टेटस पेज पर इस आउटेज की पुष्टि की है। कंपनी के मुताबिक, ChatGPT के साथ-साथ उसका टेक्स्ट-टू-वीडियो टूल Sora भी इस तकनीकी गड़बड़ी से प्रभावित हुआ है।
OpenAI ने एक आधिकारिक बयान में कहा:
“कुछ यूजर्स को ChatGPT में एरर मैसेज दिख रहे हैं, जबकि कुछ को जवाब मिलने में देरी हो रही है। हम इस समस्या की जांच कर रहे हैं और जल्द ही समाधान प्रदान करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से सर्विस रीस्टोर होने की कोई समयसीमा नहीं बताई गई है।
नगरी में दर्दनाक सड़क हादसा: मां और बेटे की मौके पर मौत, गांव में शोक की लहर
नगरी के 16 वर्षीय युवक की समुद्र में डूबने से मौत, उड़ीसा के पुरी में हुआ हादसा
1 thought on “ChatGPT Down: भारत और अमेरिका समेत दुनियाभर में ChatGPT की सेवाएं बाधित”