
छत्तीसगढ़: वन कर्मचारी संघ ने वेतनमान और सेटअप पुनरीक्षण को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप से की सौजन्य मुलाकात
रायपुर | 19 जून 2025
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री अजीत दुबे के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के वन मंत्री श्री केदार कश्यप से सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात वेतनमान, सेटअप पुनरीक्षण, और अन्य महत्वपूर्ण कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर की गई।
कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई सकारात्मक चर्चा
इस अवसर पर संघ की ओर से वन कर्मचारियों की वाजिब और दीर्घकालिक मांगों को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विशेष रूप से कर्मचारियों के वेतनमान में सुधार, विभागीय सेटअप के पुनरीक्षण और अन्य सेवा-संबंधी मुद्दों को गंभीरता से मंत्री जी के समक्ष रखा गया।
24 x 7 सेवा देने वाले कर्मचारियों का पक्ष मजबूती से रखा गया
वन कर्मचारियों द्वारा वन्य जीवों की सुरक्षा, वृक्षारोपण, गश्ती कार्य, और अन्य विभागीय व गैर विभागीय जिम्मेदारियों का जो निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन किया जा रहा है, उसे भी बैठक में रेखांकित किया गया। कर्मचारियों की 24 घंटे की सेवा भावना को मंत्री श्री केदार कश्यप ने सराहा और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु व्यक्तिगत रुचि लेने का भरोसा दिलाया।
मंत्री जी ने दिलाया आश्वासन
वेतनमान एवं सेटअप पुनरीक्षण पर वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में जरूरी सभी प्रयास शीघ्रता से करेंगे और कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन थे शामिल?
इस प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ शासन की जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य श्री कृष्ण कुमार वैष्णव, प्रदेश कार्यलयन सचिव श्री मनीष कुशवाहा, और संघ के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कर्मचारियों की समस्याओं और उनके निराकरण की आवश्यकता पर जोर दिया।
संगठन का संदेश: एकता और विश्वास के साथ आगे बढ़ें
छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री अजीत दुबे ने संगठन के सभी सदस्यों से आपसी एकता बनाए रखने, संगठन हित में कार्य करते रहने, और संघर्षों के बावजूद आशावान बने रहने की अपील की।
चलता रहूँगा पथ पर
चलने में माहिर बन जाऊँगा
या तो मंजिल मिल जाएगी
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा।