
Bjp MLA Purandar Mishra Taunt Sachin Pilot -‘दिल्ली में पप्पू और छत्तीसगढ़ में बिट्टू, यही बची है कांग्रेस की राजनीति’: विधायक पुरंदर मिश्रा का तंज, पायलट का पलटवार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी के खिलाफ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “दिल्ली में पप्पू और छत्तीसगढ़ में बिट्टू, क्या यही कांग्रेस की राजनीति बची है?”
आर्थिक नाकाबंदी पर बीजेपी का हमला
पुरंदर मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आर्थिक नाकाबंदी का ड्रामा किया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “कांग्रेस ने मजदूरों को दैनिक मजदूरी पर लाकर आर्थिक नाकाबंदी करवाई, लेकिन कुछ मजदूरों को उस दिन का पेमेंट तक नहीं मिला। कांग्रेस प्रभारी पायलट को कम से कम उन मजदूरों का भुगतान करवाना चाहिए।”
‘कांग्रेस का आंदोलन जनता के मुद्दों से जुड़ा नहीं’
बीजेपी विधायक मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का यह आंदोलन जनता या प्रदेश के मुद्दों से जुड़ा नहीं था, बल्कि यह शराब घोटाले से अर्जित 16.70 करोड़ रुपये को रियल एस्टेट में निवेश और 1,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी में फंसे भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर था, जबकि वह कांग्रेस का पदाधिकारी तक नहीं है।
उन्होंने तंज कसा, “140 साल पुरानी पार्टी अब परिवारवाद तक सिमटकर रह गई है। कांग्रेस नेताओं को नसीहत है कि अगर अपने घरों में आर्थिक नाकाबंदी कर लेते तो यह स्थिति नहीं आती।”
‘कांग्रेस जनता नहीं, व्यक्तियों के प्रति केंद्रित’
मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस का यह आंदोलन साबित करता है कि पार्टी जनता के बजाय कुछ व्यक्तियों के बचाव में ही खड़ी होती है। “जनता के हित से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है,” उन्होंने कहा।
सचिन पायलट का पलटवार
बीजेपी विधायक के बयान पर कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस अपने हर कार्यकर्ता और परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए लड़ाई लड़ेगी। चाहे विरोधी कुछ भी कर लें, हमारी पार्टी एक कदम भी पीछे नहीं हटेगी।”
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
