Bilaspur Train Accident
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया। कोरबा पैसेंजर ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 से ज्यादा यात्री घायल हैं। प्रशासन ने आशंका जताई है कि 2 यात्री अब भी बोगी के अंदर फंसे हो सकते हैं।
गैस कटर से काटी जा रही बोगी, महिलाएं और बच्चे फंसे

हादसा गटौरा स्टेशन के पास लाल खदान क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
रेस्क्यू टीमें गैस कटर से बोगी को काट रही हैं, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सके। बताया जा रहा है कि इसी बोगी में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।
15 से अधिक घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि अब तक 7 शव बरामद किए गए हैं। 15 से 17 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और रेलवे, पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, ट्रेनों की टाइमिंग बदली
हादसे के बाद पूरे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है।
रद्द की गई ट्रेनें:
बिलासपुर-रायपुर (68719)
कोरबा-बिलासपुर (68731)
बिलासपुर-कोरबा (68732)
बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से रवाना होगी।
यात्रियों में प्लेटफॉर्म और ट्रेन टाइमिंग को लेकर अफरा-तफरी की स्थिति है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
बिलासपुर रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं —
बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
चांपा: 8085956528
रायगढ़: 9752485600
पेंड्रा रोड: 8294730162
कोरबा: 7869953330

ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को नुकसान
टक्कर के बाद ओवरहेड वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को भी भारी नुकसान हुआ है।
तकनीकी टीमें ट्रैक की बहाली में जुटी हैं।
वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था भी शुरू की गई है ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।
मुआवजा और जांच के आदेश
रेलवे ने हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को ₹5 लाख मुआवजे की घोषणा की है।
CPRO डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने बताया कि हादसे की सीआरएस-लेवल जांच होगी।
प्रारंभिक रूप से यह संभावना जताई जा रही है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।
मुख्य बिंदु (Highlights):
बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकराई
अब तक 7 यात्रियों की मौत, 15 घायल
बोगी में फंसे यात्रियों को निकालने रेस्क्यू जारी
कई ट्रेनें रद्द और टाइमिंग बदली गई
रेलवे ने 10 लाख तक मुआवजे की घोषणा की
