
Green Steel Mining Summit
Bhupesh Baghel ED Raid -ईडी की छापेमारी से गरमाया सियासी माहौल: भूपेश बघेल के घर रेड, कांग्रेस ने लगाया मोदी सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप
छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापा मारा। जानकारी के अनुसार, ईडी की लगभग 12 अधिकारियों की टीम CRPF के जवानों के साथ उनके घर पहुंची। इस दौरान भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X (पूर्व ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ईडी आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। तमनार में अडानी के लिए हो रही पेड़ों की कटाई का मुद्दा सदन में उठाना था, लेकिन साहब ने मेरे भिलाई निवास में ईडी भेज दी।”
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई है। संयोग से यह छापा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के जन्मदिन के दिन पड़ा। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए जिलेभर से पुलिस बल मंगाया गया है।
कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया पर लिखा, “डबल इंजन सरकार एक बार फिर विपक्ष का गला घोंटने पर उतारू है। हमारे नेता भूपेश बघेल के खिलाफ षड्यंत्र लगातार जारी हैं।”
कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “आज विधानसभा में अडानी के लिए हो रही पेड़ कटाई का मुद्दा उठाया जाना था, इसी के चलते मोदी सरकार ने ईडी की टीम भेजी है।”
कांग्रेस का आरोप: ईडी का इस्तेमाल ‘राजनीतिक बदले’ के लिए
कांग्रेस का दावा है कि केंद्र सरकार भूपेश बघेल को लगातार निशाना बना रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि “32 हजार रुपए का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ के समोसे” जैसे मुद्दों से अपनी किरकिरी झेल रही भाजपा, अब ईडी के माध्यम से बदले की राजनीति कर रही है।
भिलाई-दुर्ग फोरलेन के पास पुलिस ने पदुमनगर मेन रोड पर लोगों की आवाजाही को रोक दिया है। वहां से भूपेश बघेल का घर केवल 500 मीटर की दूरी पर है। मौके पर दुर्ग और भिलाई के एडिशनल एसपी और कई थानों के टीआई मौजूद हैं। मीडिया को भी कवरेज से रोका जा रहा है, जो सामान्यतः पहली बार देखा जा रहा है।
दीपक बैज ने लिखा- मोदी और विष्णु की बदलापुर राजनीति का विरोध करेंगे
दीपक बैज ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और लिखा, “अब तक किसी भी एजेंसी को भूपेश बघेल के खिलाफ कुछ नहीं मिला, फिर भी लगातार हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हम मोदी और विष्णु की बदलापुर राजनीति का कड़ा विरोध करते हैं। कांग्रेस पार्टी अपने वरिष्ठ नेता के साथ मजबूती से खड़ी है।”
इन्हें भी देखे –
