Balrampur News -याकूब मेमन बोले- मुझे फंसाया, डेढ़ लाख वसूले, मकान अपने नाम करवाने का दबाव
बलरामपुर में पदस्थ SDOP याकूब मेमन पर एक महिला ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि रायपुर में पोस्टिंग के दौरान अफसर ने उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर बार-बार धमकाया। वहीं, याकूब मेमन ने पलटवार करते हुए महिला पर ब्लैकमेलिंग और मकान हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है।
महिला के आरोप: रेप और अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल
पीड़िता का कहना है कि वह रायपुर के टिकरापारा इलाके में SDOP याकूब मेमन के मकान में किराए पर रहती थी। इसी दौरान अफसर ने उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
महिला ने आरोप लगाया कि याकूब मेमन उस वीडियो के जरिए उसे धमकाते थे। बलरामपुर में SDOP रहते हुए भी महिला उनसे मिलने जाती थी और इस दौरान दबाव झेलना पड़ता था।
पीड़िता ने पहले रायपुर पुलिस में शिकायत की, लेकिन जब FIR दर्ज नहीं हुई, तो वह बलरामपुर पहुंची। वहां भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, जिसके बाद महिला ने सरगुजा IG से शिकायत की।
याकूब मेमन का पलटवार: ब्लैकमेलिंग का आरोप
दूसरी ओर, SDOP याकूब मेमन ने IG से शिकायत की कि महिला उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि महिला ने पहले आर्थिक मदद मांगी और जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं।
उनका दावा है कि महिला ने वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया और अब तक वे डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं। इसके अलावा महिला उन पर मकान अपने नाम करवाने का दबाव बना रही थी। जब उन्होंने इंकार किया तो महिला ने झूठा केस दर्ज करा दिया।
पुलिस की कार्रवाई: केस डायरी रायपुर भेजी गई
सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है। केस डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है। आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी।
SDOP ड्यूटी से लापता
मामला सामने आने के बाद से SDOP याकूब मेमन ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं। पिछले 3-4 दिन से वे अनुपस्थित हैं।
याकूब मेमन का करियर
1998 में SI बने
प्रमोशन पाकर TI बने
वर्तमान में SDOP पद पर कार्यरत
बलरामपुर में पिछले 2 साल से पदस्थ
रायपुर के टिकरापारा थाने और भिलाई में भी तैनाती रह चुकी है
