
अहमदाबाद: चंडोला तालाब पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 50 से ज्यादा जेसीबी और 2000 पुलिसकर्मी तैनात
अहमदाबाद में मंगलवार सुबह नगर निगम (AMC) और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से हलचल मच गई। चंडोला तालाब क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए 50 से अधिक बुलडोजरों के साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
तालाब पर बना फार्महाउस ढहा, अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई
प्रशासन की यह कार्रवाई उस फार्महाउस को लेकर थी, जिसे लल्लू बिहारी नामक व्यक्ति ने तालाब के ऊपर बनवाया था। आरोप है कि यहां अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को शरण दी गई थी। हाल ही में इस क्षेत्र से 1,000 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई शुरू की गई।
‘सियासतनगर बंगाल वास’ में चला ऑपरेशन
ज्वाइंट सीपी (क्राइम) शरद सिंघल के अनुसार, यह इलाका ‘सियासतनगर बंगाल वास’ के नाम से जाना जाता था और यहां अवैध निर्माण की भरमार थी। नगर निगम के सर्वे में पुष्टि होने के बाद 50 जेसीबी और लगभग 2,000 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में निर्माणों को ढहाया गया। 2009 में भी यहां कार्रवाई हुई थी, लेकिन बाद में दोबारा अवैध कब्जे कर लिए गए थे।
हाईकोर्ट में याचिका दायर
स्थानीय निवासियों ने AMC की कार्रवाई के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने नगर निगम की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की अपील की है और मामले में शीघ्र सुनवाई की मांग की है।
गुजरात में 6,500 संदिग्ध बांग्लादेशी हिरासत में
पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने बताया कि अहमदाबाद और सूरत समेत गुजरात के विभिन्न इलाकों में चलाए गए विशेष तलाशी अभियान के दौरान करीब 6,500 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। इनमें से 450 की अवैध रूप से भारत में रहने की पुष्टि हो चुकी है। शेष की पहचान दस्तावेजों और तकनीकी प्रमाणों के आधार पर की जा रही है। पुष्टि के बाद बीएसएफ और केंद्र सरकार की मदद से निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।