Site icon Chhattisgarh Inside News

ACB-EOW Raid: मुआवजा घोटाले में रायपुर-दुर्ग समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

news11

ACB-EOW Raid-छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ से ज्यादा के भारतमाला मुआवजा घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में EOW की बड़ी कार्रवाई चल रही है। पूरे प्रदेश के 20 से ज्यादा ठिकानो पर ईओडब्ल्यू ने एक साथ रेड की है।,जानकारी के मुताबिक रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग सहित अन्य जिलों में EOW की कार्रवाई चल रही है। हालांकि किन-किन लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है इसे लेकर अभी विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई है। आपको बता दे कि भारतमाला प्रोजेक्ट के मुआवजा वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत सामने आई थी। इस मामले में कुछ अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई थी।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी यह मुद्दा खूब गुंजा था। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी, हालांकि राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को ठुकराते हुए बाद में इस मामले की जांच EOW को सौंप दी थी। अब ने इस मामले पर EOW ने कार्रवाई शुरू कर दी है।,

Exit mobile version