
CG News-छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बोरेन्दा गांव में दो महिलाओं से लूटपाट करने वाले रायपुर के दो बदमाशों को ACCU (Anti-Crime and Cyber Unit) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिलाओं से सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान हुई और उन्हें पकड़ कर जेल भेजा गया। ,जानकारी के मुताबिक दो अज्ञात बदमाशों ने दो महिलाओं को डराकर उनसे कीमती आभूषण लूट लिए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद ACCU (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, यह वारदात दिन के समय हुई जब गांव की दो महिलाएं अपने घर के बाहर दैनिक कार्यों में व्यस्त थीं। तभी दो युवक वहां पहुंचे और महिलाओं को डराकर उनके सोने-चांदी के आभूषण छीन लिए। बदमाशों ने महिलाओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी और फिर तेजी से फरार हो गए।,घटना की जानकारी मिलते ही रानी तराई पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं और पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिर की सूचना के आधार पर ACCU की टीम ने एक सटीक दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है। उनके पास से लूटे गए आभूषणों का एक हिस्सा भी बरामद कर लिया गया है। दोनों युवकों को औपचारिक गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए ACCU टीम को सराहना दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की तारीफ की है।,