Chhattisgarh News | Kabirdham Accident:
छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले से एक ऐसा दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। यहां एक पिता ने अपनी मासूम बेटी आदित्री का जन्मदिन उसी दिन मनाया, जब उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था। पिता ने चिता पर रखने से पहले बेटी को उसका आख़िरी तोहफ़ा दिया — जन्मदिन का केक।
💔 हादसे में मां-बेटी की मौत
रविवार (5 अक्टूबर) की शाम कवर्धा के चिल्फी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता निवासी एक परिवार की कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई। परिवार कान्हा नेशनल पार्क से घूमकर लौट रहा था और बिलासपुर से कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़ने वाला था।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्ची आदित्री और उसकी मां भी शामिल थीं।
🎂 पिता ने कहा — आज ही बिटिया का जन्मदिन है
बुधवार (8 अक्टूबर) को जब कवर्धा में मां-बेटी का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तभी पिता ने धीरे से कहा —
“आज ही मेरी बिटिया का जन्मदिन है…”
यह सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति सन्न रह गया। लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
🎈 अंतिम संस्कार से पहले मनाया जन्मदिन
पिता के दर्द को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने उसी जगह जन्मदिन मनाने की व्यवस्था की।
गुब्बारे लगाए गए, केक लाया गया, और आदित्री की तस्वीर को जन्मदिन की टोपी पहनाई गई।
सबने मिलकर मासूम आदित्री के लिए प्रार्थना की और उसे जन्मदिन की आखिरी शुभकामनाएं दीं।
🕯️ पिता ने दिया आखिरी तोहफा
पिता के लिए यह क्षण किसी पहाड़ टूटने जैसा था — एक तरफ पत्नी और बेटी की चिता थी, दूसरी तरफ बेटी के जन्मदिन की यादें।
उन्होंने कांपते हाथों से केक काटा और कहा,
“ये तेरे लिए आखिरी तोहफा है बेटा…”
कवर्धा के लोगों का कहना है कि यह दृश्य हमेशा उनके दिल में रहेगा।
