
Israel Iran war -इजराइल ने ईरानी विदेश मंत्रालय को बनाया निशाना, अब तक 224 की मौत; PAK ने न्यूक्लियर पलटवार की दी गारंटी का दावा
ईरान और इजराइल के बीच बीते 72 घंटों से जारी टकराव में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। रविवार को इजराइल ने ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। इससे पहले शनिवार को ईरानी रक्षा मंत्रालय पर भी बमबारी की गई थी।
ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली हमलों में अब तक 224 नागरिकों की जान जा चुकी है, जबकि 1,277 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, अमेरिका स्थित एक मानवाधिकार संगठन ने दावा किया है कि यह संख्या 406 तक पहुंच चुकी है।
ईरान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई में सैकड़ों मिसाइलें दागी गईं, जिसमें अब तक 19 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है और 450 से अधिक लोग घायल हैं। इस बीच, ईरान ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने उसे यह आश्वासन दिया है कि अगर इजराइल ने तेहरान पर परमाणु हमला किया, तो वह भी इजराइल पर परमाणु हमला करेगा।

72 घंटे में संघर्ष के 10 बड़े घटनाक्रम:
-
इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत 200 फाइटर जेट्स से ईरान पर हमला किया।
-
इस ऑपरेशन में ईरान के 14 वैज्ञानिक और 20 से अधिक सैन्य अधिकारी मारे गए।
-
ईरान ने जवाबी कार्रवाई को ‘ट्रू प्रॉमिस थ्री’ नाम दिया और सैकड़ों मिसाइलें छोड़ीं।
-
खामेनेई पर हमले की योजना को ट्रम्प द्वारा रोके जाने का दावा किया गया।
-
इजराइली राष्ट्रपति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
-
ईरान ने दावा किया कि उसने इजराइल के 3 F-35 फाइटर जेट्स मार गिराए।
-
इजराइल में 14 नागरिकों की मौत जबकि ईरान में 224 की जान गई।
-
ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच शीघ्र समझौता होने की बात कही।
-
इजराइल ने ईरान की सबसे बड़ी पार्स गैस फील्ड पर हमला किया।
-
इजराइल ने ईरान के विदेश और रक्षा मंत्रालय पर बमबारी की।
यूरोपीय आयोग का बयान

ईयू की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर बातचीत कर कहा कि बातचीत से हल निकलना चाहिए। हालांकि उन्होंने सीजफायर की अपील नहीं की। उनका कहना था कि ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने चाहिए, और इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है।
मोसाद से जुड़े दो एजेंट गिरफ्तार
ईरानी पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा है जिन पर मोसाद से संबंध रखने का आरोप है। इनसे 200 किलो से अधिक विस्फोटक, 23 ड्रोन, लॉन्चर और अन्य सैन्य उपकरण बरामद हुए हैं। आरोप है कि ये ईरान में अशांति फैलाने की साजिश में शामिल थे।
इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला

सोमवार सुबह ईरान ने इजराइल के पेताह तिकवा पर 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसमें 3 लोगों की मौत हुई और 67 घायल हुए। अब इजराइल में कुल मृतकों की संख्या 19 हो गई है।
नेतन्याहू के बेटे की शादी टली
मिसाइल हमलों की वजह से इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी स्थगित कर दी गई है। यह शादी सोमवार को होनी थी।

ट्रम्प का बयान
डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर कहा है कि वह इजराइल का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू के साथ उनके संबंध बेहद अच्छे हैं और वे इस संघर्ष को रोकने के प्रयास में हैं। हालांकि उन्होंने हमले रोकने को लेकर इजराइल से कुछ कहने से इनकार किया।
PAK ने दी न्यूक्लियर पलटवार की गारंटी: ईरान का दावा
ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसन रेजाई ने दावा किया कि पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया है कि अगर इजराइल ने तेहरान पर परमाणु हमला किया तो पाकिस्तान भी इजराइल पर परमाणु हमला करेगा।
इन्हें भी देखे –
- इजराइल-ईरान संघर्ष: हवाई हमलों और 150 मिसाइलों की जंग में अब तक 80 से ज्यादा मौतें
- इजराइल का ईरान पर हवाई हमला: IRGC प्रमुख समेत कई परमाणु वैज्ञानिकों की मौत, तेहरान में तबाही

1 thought on “इजराइल-ईरान संघर्ष: 224 की मौत, पाक ने परमाणु जवाबी हमले की गारंटी दी – पूरी जानकारी”