गौ-माता के सम्मान में एक युवक ने रायपुर में अपनी उंगली काट ली, जबकि मुंगेली में एक कार चालक ने गाय के बछड़े को कुचल दिया. ये दोनों घटनाएं छत्तीसगढ़ में पशुओं के प्रति क्रूरता और उनके अधिकारों को लेकर चल रही बहस को सामने लाती हैं.


रायपुर के डीडी नगर इलाके में एक युवक ने खुद को घायल कर लिया. उसने चापड़ से अपनी उंगली काट ली और यह पूरी घटना एक वीडियो में रिकॉर्ड की गई है. वीडियो में युवक बार-बार “गौ माता की जय” का नारा लगाता हुआ देखा जा सकता है. युवक का नाम आदेश सोनी है. उसने कहा कि गायों के साथ हो रही क्रूरता को रोकने के लिए अब बलिदान देने की जरूरत है. उसने सरकार से गौ-माता को ‘राज्य माता’ घोषित करने की मांग भी की.
यह घटना गणेश उत्सव के दौरान हुई, जिससे इलाके में डर का माहौल है. पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है.


इसी तरह, मुंगेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जरहागांव थाना क्षेत्र के बरेला में एक कारोबारी ने अपनी कार से गाय के बछड़े को टक्कर मार दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि जब बछड़ा कार के नीचे आ गया, तो ड्राइवर ने गाड़ी को आगे-पीछे करके उसे दो बार रौंद दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने आरोपी कारोबारी नवीन कालड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.

ये दोनों घटनाएं समाज में गौ-माता के प्रति लोगों की भावनाओं और कुछ लोगों द्वारा की जा रही क्रूरता को दर्शाती हैं.
No related posts.
