
Woman Skeleton Found In Nagri
Woman Skeleton Found In Nagri -बोराई जंगल में मिला लापता महिला का कंकाल, थाने से महज 3 किमी दूर मिलने से सनसनी
बोराई। छत्तीसगढ़ के बोराई थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल में एक महिला का कंकाल बरामद हुआ। यह वही महिला बताई जा रही है जो एक माह पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। कंकाल की स्थिति और घटनास्थल की नजदीकी (थाने से मात्र 2–3 किलोमीटर की दूरी) को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोराई निवासी लगभग 50 वर्षीय बसंता नेताम नाम की महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और बीते एक महीने से लापता थी। परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय बोराई थाने में दर्ज कराई थी।
बीते दिन पास के जंगल में कुछ चरवाहों ने मानव कंकाल देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कंकाल की जांच की तो उसके साथ लिपटे कपड़ों के आधार पर परिजनों ने महिला की पहचान की। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत और नाराजगी का माहौल है।
समाजसेवी सन्नी छाजेड़ ने मामले में बोराई पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते महिला की तलाश की गई होती, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।
अब पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। शव की स्थिति और अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
इन्हें भी देखे –
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नगर पंचायत नगरी की बड़ी छलांग, देशभर में हासिल किया 37वां स्थान
- छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री पर नया कानून: 5 डिसमिल से कम भूमि की बिक्री पर रोक, नामांतरण प्रक्रिया होगी सरल
- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: स्वास्थ्य कारण बताए, संसद सत्र में पद छोड़ने वाले पहले उपराष्ट्रपति
