Woman Drink Phenyl In Front Of Deputy CM House-
रायपुर न्यूज़। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़ा घटनाक्रम हुआ है। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही एक महिला ने डिप्टी सीएम और पंचायत मंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर फिनाइल पी लिया। महिला को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना कैसे हुई?
शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे यह घटना घटी। दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी अनुकंपा संघ पिछले 2 दिनों से रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रहा है। जब प्रदर्शनकारी महिलाएं अपने बच्चों के साथ मंत्री विजय शर्मा के घर के बाहर पहुंचीं और मंत्री मौजूद नहीं थे, तो वे वहीं धरने पर बैठ गईं।
इस दौरान महिला पुलिसकर्मी जब प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंचीं, तभी जांजगीर-चांपा की रहने वाली अश्वनी सोनवानी (संघ की जिला यूनियन अध्यक्ष) ने अचानक थैले से फिनाइल की बोतल निकाली और पीने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत उन्हें रोककर अस्पताल भेजा।
महिला की बेटी का बयान
अश्वनी सोनवानी की बेटी ने बताया कि “हम पिछले 2 दिनों से रायपुर में धरना दे रहे हैं। 2017 में पिता की मौत के बाद से घर में आर्थिक संकट है। अब तक नौकरी नहीं मिली और न ही नेताओं ने कोई मदद की। इसी वजह से मां ने यह कदम उठाया।”
प्रदर्शनकारियों का आरोप
-
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वे 307 दिनों से धरने पर बैठी हैं।
-
कांग्रेस सरकार के दौरान भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई थी।
-
भाजपा नेताओं ने विपक्ष में रहते समर्थन दिया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद भी वादे पूरे नहीं हुए।
-
महिलाओं ने पहले भी सामूहिक मुंडन और अर्थी सजाकर विरोध जताया था।

राजनीतिक प्रतिक्रिया
-
कांग्रेस ने कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता के कारण यह घटना हुई है। उनका कहना है कि भाजपा चुनाव में वादा करके अब पीछे हट रही है और खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल साबित हुआ है।
-
भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मामले में जांच होगी कि महिला को किसने उकसाया। साथ ही दावा किया कि यूनियन पदाधिकारियों से रोजगार को लेकर सहमति बनी है।
वर्तमान स्थिति
महिला का इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है। वहीं, धरने पर बैठी अन्य महिलाएं और परिवारजन सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील कर रहे हैं।

