
Wildlife News Bastar
Wildlife News Bastar -बस्तर में मिला हिरण का शव: शिकार या सड़क हादसा? वन विभाग कर रहा जांच
बस्तर में एक बार फिर वन्य जीवों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित तीरथगढ़ मार्ग के बैरियर के पास एक हिरण का शव बरामद हुआ, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। शव की स्थिति देखकर यह संदेह गहराया कि क्या यह महज एक सड़क हादसा था या किसी शिकारी की करतूत?
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मृत हिरण के शरीर पर तीर जैसे निशान देखे गए हैं। इससे अंदेशा है कि किसी शिकारी ने शिकार करने की कोशिश की हो, लेकिन संभवतः वह हिरण को साथ नहीं ले जा सका। बरसात के मौसम में जब पर्यटक बड़ी संख्या में तीरथगढ़ जलप्रपात की ओर आते हैं, तब अक्सर वन्य जीव भी बाहर नजर आते हैं, जिससे ऐसे मामलों की आशंका और बढ़ जाती है।
घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने हिरण की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड कीं। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए और वन विभाग को सूचना दी गई। विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण के शव को कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की।
हालांकि, हिरण की मौत का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी तेज रफ्तार वाहन से टकराने की वजह से हुई दुर्घटना हो सकती है, जबकि कुछ का कहना है कि शरीर पर मौजूद निशान तीर के लगते हैं। इन सभी बिंदुओं की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है।
इस मामले को लेकर जब वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की गई, तो किसी का जवाब नहीं मिला। ना ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया है, जिससे स्थिति और भी असमंजसपूर्ण बन गई है।
वर्तमान में वन विभाग इस बात की जांच में जुटा है कि हिरण की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हुई या यह वाकई शिकार की घटना है। बस्तर जैसे संवेदनशील वन क्षेत्र में ऐसी घटनाएं न केवल वन्य जीवों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं, बल्कि प्रशासन की सतर्कता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती हैं।
इन्हें भी देखे –
