
WI vs AUS
WI vs AUS -ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रन से हराया, टेस्ट सीरीज 3-0 से की क्लीन स्वीप — वेस्टइंडीज की पूरी टीम 27 रन पर सिमटी
किंग्स्टन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ऐतिहासिक रूप से शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में महज 27 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1955 में न्यूजीलैंड की टीम 26 रन पर आउट हुई थी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रन पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में कंगारू टीम सिर्फ 121 रन ही बना सकी, जिससे वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला।
बोलैंड की हैट्रिक और वेस्टइंडीज का पतन

तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 99/6। कैमरन ग्रीन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने 5 और शमार जोसेफ ने 4 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह चरमरा गई। सिर्फ जस्टिन ग्रीव्स ही दहाई का आंकड़ा छू सके, जिन्होंने 24 गेंदों में 11 रन बनाए। उन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया, जो अपनी अगली दो गेंदों पर दो और विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की — शमार जोसेफ और जोमेल वारिकन उनके शिकार बने।
वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले लौटे
टीम के सात बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके, जिनमें कप्तान रोस्टन चेज, ओपनर जॉन कैम्बेल, ब्रैंडन किंग, केल्वन एंडरसन, शमार जोसेफ, जोमेल वारिकन और जेडन सील्स शामिल हैं।
मिचेल स्टार्क के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि

मिचेल स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट झटके। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और सीरीज में 15 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड मिला।
स्टार्क ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर के 400 विकेट भी पूरे किए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लायन इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।