What Is Online Gaming Bill -क्या Dream11 और My11Circle बंद हो जाएंगे? ऑनलाइन गेमिंग बिल से बड़ा खतरा
Online Gaming Bill 2025: भारत सरकार ने रियल मनी गेमिंग पर नकेल कसने के लिए लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित कर दिया है। अब यह बिल राज्यसभा में बहस और वोटिंग के लिए जाएगा। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा। इस बिल में रियल मनी गेम्स (RMGs) और उनके विज्ञापनों पर बैन का प्रावधान है।
रियल मनी गेम्स वह होते हैं, जिनमें प्लेयर्स असली पैसे लगाकर इनाम जीतने की उम्मीद करते हैं। सरकार का मकसद ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में चल रहे जुए और सट्टेबाजी को रोकना है। लेकिन इससे Dream11, My11Circle, WinZO जैसे बड़े भारतीय फैंटेसी स्पोर्ट्स और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है।
Dream11 पर सबसे बड़ा खतरा
Dream11 भारत का सबसे बड़ा फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है। इसमें यूजर्स क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों में से 11 प्लेयर्स चुनकर टीम बनाते हैं। असली मैच के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स मिलते हैं और कॉन्टेस्ट जीतने वाले को कैश प्राइज मिलता है।
गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इसकी रेटिंग 4.5/5 स्टार है। IPL जैसे टूर्नामेंट के दौरान यह ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहता है। लेकिन बिल में ऐसे सभी सब्सक्रिप्शन मॉडल आधारित फैंटेसी गेम्स पर रोक की बात कही गई है, जिनमें पैसों का लेनदेन होता है। ऐसे में Dream11 पर बैन लग सकता है।
My11Circle भी संकट में
My11Circle का बिजनेस मॉडल भी Dream11 जैसा ही है। यहां भी यूजर्स टीम बनाकर लाइव मैच के दौरान पॉइंट्स कमाते हैं और कैश प्राइज जीत सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसकी रेटिंग 4.3/5 स्टार है।
लेकिन चूंकि इसमें भी एंट्री फीस और कैश रिवॉर्ड शामिल हैं, इसलिए अगर बिल कानून बन गया तो इसे भी गैरकानूनी घोषित किया जा सकता है और प्लेटफॉर्म बंद हो सकता है।
WinZO और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर असर
WinZO एक मल्टी-गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें लूडो, क्विज, कार्ड गेम्स और अन्य स्किल गेम्स खेले जा सकते हैं। इसमें भी रियल मनी फॉर्मेट शामिल है। गूगल प्ले स्टोर पर WinZO Ludo को 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं और इसकी रेटिंग 4.1/5 स्टार है।
इसके अलावा, Howzat, SG11 Fantasy, Junglee Games (Rummy, Poker), Games24x7 (My11Circle, RummyCircle), PokerBaazi, Nazara Technologies, GamesKraft, MyTeam11 जैसे कई गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी बैन का खतरा मंडरा रहा है।
नतीजा
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 कानून बन जाने के बाद भारत में रियल मनी फैंटेसी स्पोर्ट्स और स्किल-बेस्ड गेमिंग ऐप्स का भविष्य अधर में लटक जाएगा। अगर ये प्लेटफॉर्म बंद होते हैं तो करोड़ों यूजर्स प्रभावित होंगे और गेमिंग इंडस्ट्री को बड़ा झटका लग सकता है।

