
Full Sleeve Ban
Full Sleeve Ban: युवती ने चाकू से कटवाया कुर्ता, फिर मिली परीक्षा केंद्र में एंट्री |
रायपुर के आरडी तिवारी स्कूल परीक्षा केंद्र में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों को व्यापमं के नए नियमों के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा था। इसी दौरान एक युवती फुल स्लीव का कुर्ता पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंची, जिसे गेट पर रोका गया।
नियमों के तहत फुल स्लीव कपड़ों में परीक्षा केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित है। गेट बंद होने में कुछ ही मिनट शेष थे, ऐसे में युवती ने तुरंत पास ही खड़े एक फल विक्रेता से चाकू लिया और वहीं खड़े-खड़े अपनी कुर्ते की दोनों आस्तीन कटवा दी। इसके बाद उसे परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति मिली।
बता दें कि व्यापमं द्वारा आयोजित इस परीक्षा में नकल की घटनाओं को रोकने के लिए नियमों में सख्ती की गई है। अब परीक्षार्थियों को फुल स्लीव कपड़े, जूते और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पहनकर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। यह निर्देश सभी परीक्षा केंद्रों पर लागू हैं।
इन्हें भी देखे –
