
Vyapam Cheating Case
Vyapam Cheating Case -CG Vyapam Exam में हाईटेक नकल का खुलासा: परीक्षार्थी पर FIR दर्ज, व्यापम ने अपनाई “Zero Tolerance” नीति
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयोजित व्यापम की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में एक हाईटेक नकल कांड का बड़ा खुलासा हुआ है। बिलासपुर के सरकंडा परीक्षा केंद्र (क्रमांक 1309) में एक परीक्षार्थी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की मदद से नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद, व्यापम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
व्यापम ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति पर काम किया जा रहा है और भविष्य में ऐसे मामलों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
परीक्षा में चल रही थी हाईटेक चालबाज़ी, वॉकी-टॉकी और ब्लूटूथ से भेजे जा रहे थे उत्तर
यह पूरा मामला रविवार को परीक्षा के दौरान सामने आया, जब एक सतर्क ऑटो चालक को परीक्षा केंद्र के बाहर एक युवती की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। युवती के पास वॉकी-टॉकी, टैबलेट, मोबाइल और ब्लूटूथ डिवाइस जैसे उपकरण थे, जिनसे वह परीक्षा हॉल के भीतर बैठे परीक्षार्थी को उत्तर भेज रही थी।
ऑटो चालक ने तुरंत NSUI नेता विकास ठाकुर को सूचना दी, जो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह परीक्षा दे रही अपनी सहेली अन्नु सूर्या (रोल नंबर 13091014) को उत्तर भेज रही थी।
परीक्षार्थी के कपड़ों से मिले हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर
जांच टीम ने जब कक्ष क्रमांक 7 में बैठी अन्नु सूर्या की तलाशी ली तो उसके अंतःवस्त्रों में हिडन कैमरा और माइक्रो स्पीकर छिपे पाए गए। इन डिवाइसेस का उपयोग कर बाहर बैठी युवती उत्तर भेज रही थी।
पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
व्यापम और प्रशासन सख्त, नकल पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने कहा कि इस तरह की अनुचित गतिविधियों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। परीक्षा की गरिमा बनाए रखने के लिए “Zero Tolerance” नीति को सख्ती से लागू किया गया है।
प्रशासन ने भी सभी केंद्रों को सतर्क रहने और इस प्रकार की हरकतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इन्हें भी देखे –
