Voter List Vivad-
रायपुर। बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन विवाद अब छत्तीसगढ़ की सियासत तक पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि “चोरी के वोटों के सहारे” ही प्रदेश में उनकी सरकार बनी है। बघेल ने कहा कि राहुल गांधी पहले ही ठोस सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के सामने मामला रख चुके हैं, जिसने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। उनका दावा है कि बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई और इसके लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह जिम्मेदार है।

बघेल ने बिलासपुर में कहा— “छत्तीसगढ़ में भी वोट चोरी हुई है, और इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ध्वस्त करने का जिम्मेदार बीजेपी है।”
इन आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा— “कांग्रेस नेताओं की बुद्धि पर तरस आता है। सत्ता में रहते हैं तो कोई सवाल नहीं उठाते, लेकिन जैसे ही विपक्ष में आते हैं, EVM से लेकर वोटर लिस्ट तक हर प्रक्रिया पर शक करने लगते हैं।”

साव ने आगे कहा कि वोटर लिस्ट बनाने की एक वैधानिक प्रक्रिया होती है, जो निर्वाचन आयोग की देखरेख में पूरी होती है। चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब सवाल उठाना सिर्फ जनता को भ्रमित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा— “बैलेट पेपर के जमाने में भी कांग्रेस हार चुकी है। अब ये फिर किसी नए मुद्दे पर आरोप लगाएंगे, लेकिन देश की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आएगी।”
