Vice President Election 2025 -रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट: सुप्रीम कोर्ट में जज रह चुके, NDA के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
I.N.D.I.A गठबंधन ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। उनका सीधा मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।
79 वर्षीय रेड्डी गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के मूल निवासी हैं और 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त किए गए थे।
दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से
इस चुनाव की खासियत यह है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। रिटायर्ड जस्टिस रेड्डी आंध्र प्रदेश से आते हैं, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। राधाकृष्णन 20 अगस्त को और रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।
चुनाव की तारीखें और प्रक्रिया
-
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी की जाएगी।
-
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है, जबकि 25 अगस्त तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं।
-
चुनाव जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
विपक्ष और NDA आमने-सामने
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद राजनीति गरमा गई है। NDA ने जहां सीपी राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है, वहीं विपक्ष ने जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी पर दांव लगाया है।
उम्मीदवारी घोषित होने के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा –
“INDIA गठबंधन ने मुझे उम्मीदवार बनाकर सम्मान दिया है। मैं सभी सांसदों से अपील करता हूं कि मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करें।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा –
“जब संविधान और लोकतंत्र खतरे में होता है, विपक्ष हमेशा एकजुट होता है। INDIA गठबंधन ने सर्वसम्मति से साझा उम्मीदवार तय किया है।”
TMC सांसद डेरेक ओब्रायन ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी विपक्षी फैसले के साथ है और जल्द समर्थन की घोषणा करेगी।
NDA का गणित
लोकसभा में कुल 542 सांसद हैं, जिनमें से NDA के पास 293 सांसद हैं। राज्यसभा में कुल 245 सांसदों में NDA के पास 129 सांसद हैं। दोनों सदनों में NDA को लगभग 422 सांसदों का समर्थन है।
बहुमत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है। पिछले चुनाव (2022) में NDA प्रत्याशी जगदीप धनखड़ को 528 वोट मिले थे, जबकि विपक्षी उम्मीदवार मार्गेट अल्वा को केवल 182 वोट मिले थे।
उपराष्ट्रपति कैसे चुना जाता है – 6 स्टेप में प्रक्रिया
-
निर्वाचक मंडल लिस्ट तैयार होती है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित व नामांकित सांसद शामिल होते हैं। इस बार कुल संख्या 782 होगी।
-
अधिसूचना 7 अगस्त को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
-
उम्मीदवार को नामांकन के लिए कम से कम 20 सांसदों का प्रस्ताव और 20 का समर्थन जरूरी है।
-
चुनाव में केवल सांसद मतदाता होते हैं, इसलिए प्रचार सीमित दायरे में होता है।
-
सांसद मतपत्र पर प्रत्याशियों को प्राथमिकता क्रम (1, 2, 3…) में अंकित करते हैं।
-
मतदान और नतीजे उसी दिन आते हैं। जीत के लिए 50% से अधिक वोट जरूरी होते हैं।
इस बार चुनाव 9 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
