Vaishno Devi Ardhkumari Landslide -वैष्णो देवी के अर्धकुमारी में लैंडस्लाइड, 5 की मौत: 14 घायल; यात्रा रुकी, जम्मू में तवी नदी के पास सड़क धंसी, गाड़ियां गिरीं
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का कहर जारी है। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड हो गया। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है और 14 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कटरा ले जाया गया है।
खराब मौसम को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन लौटते समय श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए।


जम्मू में तवी नदी के पास सड़क धंसी
इधर जम्मू में तवी नदी पर बने पुल के पास सड़क धंस गई, जिसमें कई गाड़ियां गिर गईं। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल नुकसान का पूरा आंकलन नहीं हो सका है।
डोडा में बादल फटा, कई घर बह गए
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है।
लगातार तीन दिन से जारी भारी बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर हाईवे और बटोटे-किश्तवाड़ हाईवे सहित कई सड़कें बंद हैं। इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो गए हैं।
हिमाचल में तबाही: कुल्लू-मनाली में 20 से ज्यादा घर बह गए
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में भी बाढ़ और लैंडस्लाइड का असर दिखा।
-
20 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट ब्यास नदी व नालों में बह गए।
-
30 से ज्यादा घर खतरे में हैं।
-
कुल्लू-मनाली रोड का हिस्सा ब्यास नदी में बह गया, जिससे मनाली का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया।
कुल्लू की जिलाधिकारी तोरुल एस रवीश ने बताया कि ब्यास नदी का जलस्तर बेहद खतरनाक स्तर पर है। कई इलाकों को खाली कराया गया है और राहत कार्य जारी है।

सेना और NDRF राहत कार्य में जुटी
भारतीय सेना ने जानकारी दी कि राइजिंग स्टार कोर और व्हाइट नाइट कोर की टीमें कटरा, अर्धकुमारी और जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में लगी हैं।
जम्मू के डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि डोडा जिले में अचानक आई बाढ़ में 3 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर में किसी अन्य हताहत की सूचना नहीं है।
तवी, चिनाब, बसंतर और रावी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। प्रशासन ने एहतियातन स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद करने का आदेश दिया है।
